पति के साथ मिलकर खत्म कर दी फैमिली, एक साथ 4 हत्याएं, आरोपी का एक और कांड आया सामने- Amarujala
पति के साथ मिलकर खत्म कर दी फैमिली, एक साथ 4 हत्याएं, आरोपी का एक और कांड आया सामने- Amarujala
पति के साथ मिलकर खत्म कर दी फैमिली, एक साथ 4 हत्याएं, आरोपी का एक और कांड आया सामने
प्रॉपर्टी के लिए खत्म कर दिया परिवार
विज्ञापन
पति के साथ मिलकर बेटी ने अपनी ही मां और भाई के तीन बच्चों की हत्या कर दी। अब उसी बेटी का किया एक और कांड सामने आया है, जिसे जानकर पुलिस वाले चौंक गए। पूरी वारदात 200 करोड़ की संपत्ति के लालच में अंजाम दी गई। प्रॉपर्टी के लालच में अपने ही खून के प्यासे हो गए। एक हंसते-खेलते पूरे परिवार को तबाह कर दिया गया। परिवार ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी बेटी ही एक दिन काल बन जाएगी।
आरोपी बेटी पर पैसों की भूख इस तरह हावी थी कि उसने अपनी मां समेत तीन मासूमों को अपने सामने ही मौत के घाट उतार दिया। डीसीपी ने केस की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी लवली के पति रामकुमार और राजाबाला के भाई सुरेशपाल के बेटे मोहित समेत आठ से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन इस दौरान दो साल पुराना एक रहस्य सामने आया गया।
डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया कि राजबाला की बड़ी बेटी लवली उर्फ नवीता ने पति रामकुमार और ममेरे भाई मोहित के साथ मिलकर राजबाला और अपने दो भतीजों व एक भतीजी की गोली मारकर हत्या की है। इस खुलासे के साथ ही मृतका राजबाला की बहू सुधा के गायब होने के राज से भी पर्दा हट गया है। डीसीपी ने यह खुलासा भी किया कि 2016 में सुधा गायब नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या कर दी गई है।
सुधा की हत्या राजबाला ने अपनी बड़ी बेटी लवली, भाई सुरेशपाल, दामाद रामकुमार और भतीजे मोहित के साथ मिलकर कराई थी। राजबाला को सुधा के चरित्र पर शक था। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुधा और राजबाला समेत चार मासूमों की हत्या का केस सुलझने के बाद उपेंद्र के सुसाइड केस की भी दोबारा से जांच शुरू की जाएगी। राजबाला के बेटे उपेंद्र की पत्नी सुधा की हत्या का खुलासा होने के बाद सिटी की फोरेंसिक टीम भी एक्टिव हो गई है। सुधा के कंकाल की तलाश में फोरेंसिक टीम रविवार को आरोपियों द्वारा बताए गए हरियाणा के कुरुक्षेत्र के टाउन एरिया क्षेत्र शाहाबाद में पहुंची और खुदाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुधा का कंकाल मिलने के बाद राजबाला के वंश में बची शैली से डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर सीआईए पुलिस ने लवली के पति रामकुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा। लेकिन कोर्ट ने पांच दिन का रिमांड दिया। सीआईए इंस्पेक्टर अमन ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल और हत्या वाले दिन गांव में आने के लिए जिस बाइक का प्रयोग हुआ था रिमांड के दौरान उसे रिकवर किया जाएगा।
शाहाबाद के पास एक गांव में शव को जलाया था
डीसीपी कमलदीप गोयल ने कांफ्रेंस के दौरान खुलासा किया था कि लवली ने रिमांड के दौरान खुलासा किया है कि उसने मां राजबाला और अपने पति रामकुमार व भतीजे मोहित के साथ मिलकर अपनी भाभी सुधा की एक दिसंबर 2016 को गला घोंटकर हत्या की थी। हत्या के बाद पति रामकुमार सुधा के शव को कार में डालकर कुरुक्षेत्र के टाउन एरिया स्थित शाहाबाद में लेकर गया था। जहां उसने पराली और कुछ केमिकल डालकर शव को जला दिया था। शव के बचे अवशेष को उसने वहीं जमीन खोदकर दबा दिया था। सूत्रों के अनुसार, फोरेंसिक टीम ने शाहाबाद के एक गांव में खुदाई करवाकर सुधा के शव के अवशेष की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि खुदाई के दौरान फोरेंसिक टीम के हाथ सुधा के शव से संबंधित कई अहम सुराग लगे हैं।
हत्याकांड में दो मुख्य आरोपी रिमांड पर
खटौली हत्याकांड में मृतका राजबाला की बड़ी बेटी लवली उर्फ नवीता पांच दिन के रिमांड पर है। इस दौरान लवली ने कई अहम खुलासे किए हैं। अब रामकुमार को भी पुलिस ने पांच दिन के रिमांड पर ले लिया है। दोनों से ही पूछताछ में अहम खुलासे हो रहे हैं। लवली के पति रामकुमार को पुलिस की सात सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को अंबाला के उगाला गांव से गिरफ्तार किया था।
हत्या का एक आरोपी अभी भी फरार
पुलिस राजबाला के भाई सुरेशपाल समेत आठ से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस केस में शामिल आरोपी सुरेशपाल का बेटा मोहित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हैरत की बात तो यह है कि आरोपी राजबाला के सगे भाई सुरेशपाल का बेटा मोहित है और इस परिवार को खत्म करने के लिए कोई बाहरी नहीं बल्कि घर के तीन लोग ही शामिल हैं। पुलिस की टीम लगातार अलग-अलग जगह आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
तीन थानों में बंटा खटौली मर्डर केस
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खटौली मर्डर केस की जांच में तीन थानों की पुलिस लगी है। सभी थाना प्रभारियों को अलग-अलग टास्क दिया गया है। इस केस की मुख्य साजिशकर्ता लवली से चंडीमंदिर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि रामकुमार से सीआईए स्टाफ और सुरेशपाल और मोहित के मामले की जांच सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच कर रही है।
पति के साथ मिलकर बेटी ने अपनी ही मां और भाई के तीन बच्चों की हत्या कर दी। अब उसी बेटी का किया एक और कांड सामने आया है, जिसे जानकर पुलिस वाले चौंक गए। पूरी वारदात 200 करोड़ की संपत्ति के लालच में अंजाम दी गई। प्रॉपर्टी के लालच में अपने ही खून के प्यासे हो गए। एक हंसते-खेलते पूरे परिवार को तबाह कर दिया गया। परिवार ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी बेटी ही एक दिन काल बन जाएगी। आरोपी बेटी पर पैसों की भूख इस तरह हावी थी कि उसने अपनी मां समेत तीन मासूमों को अपने सामने ही मौत के घाट उतार दिया। डीसीपी ने केस की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी लवली के पति रामकुमार और राजाबाला के भाई सुरेशपाल के बेटे मोहित समेत आठ से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन इस दौरान दो साल पुराना एक रहस्य सामने आया गया।
डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया कि राजबाला की बड़ी बेटी लवली उर्फ नवीता ने पति रामकुमार और ममेरे भाई मोहित के साथ मिलकर राजबाला और अपने दो भतीजों व एक भतीजी की गोली मारकर हत्या की है। इस खुलासे के साथ ही मृतका राजबाला की बहू सुधा के गायब होने के राज से भी पर्दा हट गया है। डीसीपी ने यह खुलासा भी किया कि 2016 में सुधा गायब नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या कर दी गई है।
सुधा की हत्या राजबाला ने अपनी बड़ी बेटी लवली, भाई सुरेशपाल, दामाद रामकुमार और भतीजे मोहित के साथ मिलकर कराई थी। राजबाला को सुधा के चरित्र पर शक था। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुधा और राजबाला समेत चार मासूमों की हत्या का केस सुलझने के बाद उपेंद्र के सुसाइड केस की भी दोबारा से जांच शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
Measure
Measure