दामाद की पीट-पीट कर हत्या - article


26/11/2014
https://www.punjabkesari.in/punjab/news/article-310045

दामाद की पीट-पीट कर हत्या

पत्नी सहित 4 ससुरालियों पर हत्या का केस दर्ज
अमृतसर (संजीव) : थाना कत्थूनंगल की पुलिस ने घरेलू जमीन-जायदाद को लेकर दामाद को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने के आरोप में उसकी पत्नी अमनदीप कौर निवासी मुग्गोसोई सहित कंवलजीत कौर, सुखविन्द्र सिंह व गुरमीत सिंह निवासी तलवंडी फुम्मन के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।

धर्म सिंह ने बताया कि उसके लड़के दिलबाग सिंह की पहली पत्नी जसबीर कौर की मौत हो चुकी थी जिसके उपरांत दिलबाग सिंह ने उक्त आरोपी अमनदीप कौर के साथ दूसरा विवाह रचा लिया। विवाह के उपरांत उसकी पत्नी अक्सर घरेलू जमीन-जायदाद को लेकर उसके साथ झगड़ा करने लगी। विगत दिवस अमनदीप कौर ने अपनी माता कंवलजीत कौर व भाइयों को योजना बनाकर बुलाया और उसके लड़के दिलबाग सिंह पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दर्ज मामले में आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

नशीले पदार्थों के धंधेबाज गिरफ्तार

NEXT STORY
Measure
Measure