पत्नी से तंग आकर पति ने की आत्महत्या
पत्नी से तंग आकर पति ने की आत्महत्या
बरेटा(बांसल/सिंगला): पत्नी व ससुराल परिवार से तंग आकर एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने का समाचार मिला है। एकत्रित की जानकारी के अनुसार मृतक लखविन्द्र सिंह पुत्र नन्द सिंह नरिन्द्र पुरा की 10-11 वर्ष पहले गांव सिरसीवाला के मन्द्र सिंह की लड़की के साथ विवाह हुआ था। पिछले कई वर्षों से उसकी पत्नी से अनवन थी जिसके कारण वह काफी परेशान था जब वह अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल परिवार पहुंचा तो पत्नी व सास ससुर ने उसको तंग करना शुरू कर दिया।
जहां उसने ससुराल में जहरीला पदार्थ पी लिया, जिसकी सरकारी अस्पताल बुढलाडा में मौत हो गई। सहायक थानेदार पाला सिंह ने मृतक के भाई जग्गा सिंह के बयान पर पत्नी जसवीर कौर, ससुर मन्द्र सिंह व सास खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतक की पत्नी, सास व ससुर फरार बताए जाते हैं।
पंजाब में गैंगस्टरों का खौफ बरकरार, अब यह गैंगस्टर बना पुलिस के लिए सिरदर्द
NEXT STORY