मायके गई पत्‍नी ससुराल नहीं लौटी तो पति ने लगा लिया फंदा, मौत


19/05/2019
https://www.jagran.com/haryana/hisar-husband-committed-suicide-for-wife-not-coming-at-home-19236618.html

मायके गई पत्‍नी ससुराल नहीं लौटी तो पति ने लगा लिया फंदा, मौत

पुलिस के मुताबिक युवक पत्नी के मायके से वापस न लौटने से परेशान था। मामले में शहर पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्फाकिया मौत की कार्रवाई की है।

फतेहाबाद, जेएनएन। मायके गई पत्‍नी नहीं लौटी तो नाराज और परेशान पति ने आत्‍महत्‍या कर ली। शहर के अशोक नगर में 25 वर्षीय युवक नरेश द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने शनिवार देर शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक युवक पत्नी के मायके से वापस न लौटने से परेशान था। मामले में शहर पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्फाकिया मौत की कार्रवाई की है।

रविवार दोपहर को पुलिस ने सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामले के मुताबिक हुडा चौकी प्रभारी रिसाल सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम को अशोक नगर में 25 वर्षीय युवक नरेश के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर टीम ने शव को कब्जे में ले लिया।

परिवार के लोगों ने बताया कि नरेश की पत्नी पिछले 6 महीने से मायके में कई हुई है। मामले को लेकर कई बार पंचायत हो चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसको लेकर नरेश पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। इसी मानसिक परेशानी के चलते घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में इत्फाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

Posted By: manoj kumar

Measure
Measure