आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार |
आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
30 Dec 2018 1:44 PM
उरई, 29 दिसबर (उदयपुर किरण). कस्बा जालौन में एक सप्ताह पहले हुई युवक की संदिग्धावस्था में मौत के मामले के खुलासे का दावा पुलिस ने किया है. शनिवार को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने इसे आत्महत्या का मामला बताया. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के लिए मजबूर करने को लेकर उसकी पत्नी और कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जालौन कस्बे के मोहल्ला शाहगंज में गत 23 दिसम्बर को नासिर की अपने घर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था. छानबीन के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी संजीदा उर्फ रानू के पड़ोस के युवक मोहम्मद साबिर से अवैध संबंध थे. एक बार दोनों भाग कर हैदराबाद चले गए थे. इसका मुक़दमा भी पुलिस में दर्ज कराया गया था. हालांकि बाद में रानू लौट आई लेकिन उसका संबंध साबिर से खत्म नहीं हो पाया. इसके कारण नासिर से आए-दिन झगड़ा होता रहता था. इसी कारण नासिर ने आत्महत्या कर ली.
प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने बताया कि शनिवार को नासिर की पत्नी रानू और उसके प्रेमी साबिर को गिरफ्तार कर लिया गया है.