फेसबुक वाले बॉयफ्रेंड के चक्कर में पत्नी ने पति की हत्या की


10/01/2019

नागपुर / फेसबुक वाले बॉयफ्रेंड के चक्कर में पत्नी ने पति की हत्या की

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
मृतक शेखर का फाइल फोटो
शेखर की पत्नी रश्मि

  • खुदकुशी साबित करने की कोशिश में पकडे गए
  • पहले गला दबाकर मारा था, फिर काट दी थी हाथ की नसें

Dainik Bhaskar

Jan 10, 2019, 06:47 PM IST

नागपुर. बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का गला दबाकर मौत के घाट उतारने वाली महिला को उसके प्रेमी साथी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने हत्या करके आत्महत्या का रूप देने की बात भी स्वीकार कर ली है। दोनों ने पहले उसकी गला दबाकर हत्या की थी, बाद में ब्लेड से नशें काट दी थीं।

शहर के नामदेव गार्डन में पुलिस को 29 साल के शेखर पौणिकार की लाश मिली थी। सिर पर चोट के निशान थे और उसकी कलाई की नसें भी कटी हुई थी। शव की पहचान हुई तो 25 साल की महिला वहां रोते बिलखते पहुंची। उसने पुलिस को बताया की मृतक उसका पति है और कल रात घर से खाना खाने के बाद निकला था और लौटकर नहीं आया। पत्नी ने ये भी बताया की उसका पति शेखर पिछले कई दिनों से काम धंधे को लेकर बहुत परेशान था और बार-बार खुदकुशी की बात कर रहा था।

पुलिस ने पत्नी रश्मि से सख्ती से पूछताछ की तो उसने शेखर का कत्ल करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि, उसकी और शेखर की शादी 6 साल पहले हुई थी। उनका तीन साल का बेटा कुंज भी है. इसी बीच रश्मि की दोस्ती फेसबुक पर 21 साल के प्रज्ज्वल से हुई। दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। डीसीपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि शेखर को शराब की लत लग गई थी और उसने कई बार रश्मि को नशे में पीटा भी था।

इसी के बाद करीब दो महीने पहले ही रश्मि ने शेखर को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। मंगलवार की रात को जब शेखर शराब पीकर सो गया तो रश्मि ने प्रज्ज्वल को बुलाया। रश्मि ने घर पर ही शेखर की गाला दबाकर हत्या की फिर शव को बाइक पर रख कर गार्डेन में छोड़ आए. वहीं आने से पहले दोनों ने ब्लेड से शेखर की कलाई का नस भी काट दीं, जिसे ये हत्या नहीं आत्म हत्या लगे।

Recommended

Measure
Measure