कलयुगी पत्नी ने प्रेमी से मिलकर किया अपने पति का कत्ल
कलयुगी पत्नी ने प्रेमी से मिलकर किया अपने पति का कत्ल
संवाद सहयोगी, मानसा : मानसा में प्यार में अंधी एक पत्नी ने अपने आशिक से मिलकर अपने पति का कत्ल करने के बाद उसकी लाश नहर में फैंक देने का मामला सामने आया है। उक्त मामले में शहरी थाना 1 की पुलिस द्वारा नहरी सूए में लाश बरामद कर मृतक पत्नी व उसके प्रेमी को काबू कर कत्ल की वारदात को 2 घंटों में ट्रेस करने का दावा किया है।
इस बारे में एसएसपी मानसा मनधीर ¨सह ने बताया कि बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश जवाहरके सूआ के पुल में से मिलने पर थाना सिटी-1 मानसा में आईपीसी की धाराएं 302/34/201 तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी इनवेस्टीगेशन अनिल कुमार व डीएसपी इनवेस्टीगेशन मानसा सिमरनजीत ¨सह लंग की अगुवाई में थाना सिटी के मुखी जसवीर ¨संह व सहायक थाणेदार सुखजिन्दर ¨सह की ओर से मामले की गहनता से जांच दौरान सामने आया कि उक्त लाश किरनजीत ¨सह पुत्र आतमा ¨सह वासी पिपलियां हाल वासी मानसा की है। एवं मृतक किरनजीत ¨सह की पत्नी परमजीत कौर के अवतार ¨सह उर्फ दीपू महरा वासी बच्छूआना हाल नजदीक माता रानी मंदिर मानसा से अवैध संबंध थे।
जिस के चलते किरनजीत ¨सह की पत्नी परमजीत कौर व उसका प्रेमी अवतार ¨सह ने अपने प्रेम सबंधों में उसे रोड़ा समझते हुए योजना के तहत किरनजीत ¨सह का कत्ल कर दिया।
उन्होंने बताया कि बीती रात किरनजीत ¨सह जब अपने घर में सो रहा था, तो उसकी पत्नी ने अपने आशिक अवतार ¨सह को अपने घर बुलाकर उसके साथ मिलकर अपने पती की गर्दन पर तेज हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने लाश को खुर्द बुर्द करने के लिए लाश को जवाहरके सूए में फैंक दिया।
Posted By: Jagran