Grah Kalesh Me Faasi - गृह क्लेश में युवक ने फांसी लगाकर जान दी - Amar Ujala Hindi News Live


15/12/2016
मुंगेर जिले के रहनेवाले थे राजीव कुमार रंजन, पैतृक गांव में मचा कोहराम गया में गृह क्लेश से परेशान बीडीओ ने छत से कूद कर जान दी, चार महीने पहले हुई थी शादी

गृह क्लेश में युवक ने फांसी लगाकर जान दी

फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

मवाना रोड स्थित सैनी गांव में मंगलवार रात युवक ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने गेट तोड़कर शव कमरे से निकाला। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
गांव में भागमल सिंह का परिवार रहता है। उनकी तीन पुत्री कविता, संगीता और पूजा हैं। इकलौता पुत्र सचिन (22) था। उसकी शादी करीब 6 माह पूर्व 26 अप्रैल को बहसूमा निवासी सोनम से हुई थी। मंगलवार को सचिन का इकलौता साला सोनू घर आया था। जीजा और साले ने साथ बैठकर शराब पी। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। सोनू ने सचिन के सामने ही अपनी बहन सोनम की पिटाई कर दी। जब सचिन बीच बचाव करने आया तो उसकी भी पिटाई की गई। मोहल्ले के लोगों ने मामला शांत कराया। सचिन को उसके कमरे में भेज दिया। रात करीब आठ बजे सोनम जब सचिन के लिए खाना लेकर गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो सचिन पंखे से लटका हुआ था। यह देख उसकी चीख निकल गई। घटना की जानकारी इंचौली पुलिस को दी गई। लोहे के गेट को तोड़कर पुलिस ने शव बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने सोनू के खिलाफ इंचौली थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अगर तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।