यूपी:शरीर पर लिखी पत्नी के बेवफाई की कहानी, फिर व्यापारी के बेटे ने फंदे से लटक कर दी जान, जानिए पूरा मामला - Story Of Wifes Infidelity Written On The Body, Then Businessmans Son Committed Suicide By Hanging Himself - Amar Ujala Hindi News Live


https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/story-of-wifes-infidelity-written-on-the-body-then-businessmans-son-committed-suicide-by-hanging-himself-2023-09-28
28/09/2023

यूपी: शरीर पर लिखी पत्नी के बेवफाई की कहानी, फिर व्यापारी के बेटे ने फंदे से लटक कर दी जान, जानिए पूरा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 28 Sep 2023 12:40 PM IST
सार
24677 Followers

Kanpur News: इसके बावजूद बहू, उसका प्रेमी और ससुरालियों ने बेटे पर रुपये देने और मकान वंदना के नाम पर करने के लिए दबाव डालते थे। आरोप है कि पहले भी बहू साजिश कर बेटे को झारखंड ले जाकर हत्या करने का प्रयास किया था।

सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
3

विस्तार
Follow Us

कानपुर में नौबस्ता के आशानगर निवासी दोना पत्तल व्यापारी नयन कुशवाहा के छोटे बेटे सतीश (31) ने सुसाइड नोट लिखकर हरियाणा पलवल जिले में फंदे से लटकर कर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने पत्नी, उसके प्रेमी और ससुरालियों पर मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

Trending Videos
पलवल पुलिस ने मामले में सीआरपीएफ में तैनात पत्नी समेत 10 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। नयन कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 2019 में उन्होंने अपने छोटे बेटे सतीश की शादी इलाके की रहनी वाली सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर तैनात वंदना कुशवाहा से की थी।
शादी के बाद से ही वंदना और उसके उसके मायके वाले बेटे पर परिवार से अलग रहने के लिए दबाव डालते थे। विरोध पर बेटे से मारपीट करते थे। वर्ष 2021 में बेटे के ससुरालियों ने पूरे परिवार पर हत्या के प्रयास, दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा न्यायालय में लंबित है।
साजिश कर हत्या करने का किया था प्रयास
इसके बावजूद बहू, उसका प्रेमी और ससुरालियों ने बेटे पर रुपये देने और मकान वंदना के नाम पर करने के लिए दबाव डालते थे। आरोप है कि पहले भी बहू साजिश कर बेटे को झारखंड ले जाकर हत्या करने का प्रयास किया था। वह वंदना को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी।
10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इससे तंग आकर उनके बेटे ने बीते 22 सितंबर को सुसाइड नोट लिख कर फंदे से लटक कर जान दे दी। हरियाणा पुलिस ने मामले में व्यापारी की तहरीर पर वंदना, उसके प्रेमी दरोगा संदीप व ससुरालीजन प्रकाश, संदीप, कुलदीप, ज्ञानवती, नीरज, अर्चना, कामता समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
शरीर पर लिखा पत्नी के बेवफाई की कहनी, फिर फंदे लटक कर दी जान
सुसाइड से पहले सतीश ने अपने शरीर पत्नी की बेवफाई की कहना लिखी थी। उसने लिखा था कि मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था, लेकिन मुझे मालूम नहीं था कि वह मेरे खिलाफ साजिश रच रही है। वह अक्सर रोकर हंसकर अपनी सारी बातें मनवा लेती थी। मैं उसकी साजिश को प्यार समझता रहा। मेरी पत्नी ने मुझे साजिश के तहत ससुरालीजन से समझौता कराने के नाम पर दिल्ली के होटल में बुलाया।
होटल के कमरे में खुद ही अपना हाथ काट लिया था
इस दौरान मैंने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ बातचीत करते हुए होटल में पकड़ लिया। इसका विरोध करने पर पत्नी ने साजिश के तहत होटल के कमरे में खुद ही अपना हाथ काट लिया। इसके बाद मुझे हत्या के प्रयास के झूठे मुकदमें में फंसा दिया। इसके वह और उसका पूरा परिवार परेशान है। इससे तंग आकर वह यह कदम उठा रहा है। उसके मौत के जिम्मेदारों को कभी माफ न किए जाए।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.