gurugram medanta hospital doctor committed suicide , मेदांता के डॉक्टर ने की आत्महत्या पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था बेटा
21/11/2020
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/gurgaon/gurugram-medanta-hospital-doctor-committed-suicide/articleshow/79342262.cms
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/gurgaon/gurugram-medanta-hospital-doctor-committed-suicide/articleshow/79342262.cms
मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर ने की आत्महत्या, पिता ने कहा- पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था बेटा
Vineet Tripathi | नवभारतटाइम्स.कॉमUpdated: 21 Nov 2020, 08:25:00 PM
मृतक डॉक्टर के पिता ने इस बारे में अपनी बात कही है। उनका कहना है कि उनका बेटा पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था और अक्सर इस मामले को लेकर दोनों में मनमुटाव भी हो जाता था।
हाइलाइट्स:
- मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत
- पिता का आरोप, बहू के अवैध संबंधों के चलते दी जान
- पिता ने बहू के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई
गुरुग्राम के बड़े अस्पतालों में शुमार मेदांता (Medanta Hospital) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर (Doctor Suicide) ने सुसाइड कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अपने परिवार के साथ सेक्टर 49 ऑर्चिड पेटल्स सोसायटी में रहते थे। इनकी एक बेटी जोधपुर में पढ़ाई करती है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर अभी इस मामले में कोई कुछ नहीं बोल रहा है।
अवैध संबंधों का मामला
मृतक डॉक्टर के पिता ने इस बारे में अपनी बात कही है। उनका कहना है कि उनका बेटा पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था और अक्सर इस मामले को लेकर दोनों में मनमुटाव भी हो जाता था। पिता ने बहू पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बहू की वजह से ही उनके बेटे ने आत्महत्या की है। पिता ने बहू के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है।
पिता ने बताई पूरी सच्चाई
मृतक के पिता बुजुर्ग विनोद सोढ़ी ने बताया कि वह पत्नी के साथ भिवाड़ी में रहते हैं। जबकि बेटा मनुज सोढ़ी अपनी पत्नी मोनिका के साथ गुड़गांव में ऑर्चिड पेटल्स सोसायटी के में रहता था। वो कई साल से मेदांता में डॉक्टर था। मोनिका भी एक निजी स्कूल में टीचर है। अगस्त महीने में बेटा उनके पास भिवाड़ी आया और खूब रोया। पोती जोधपुर में पढ़ रही है। पोती ने बेटे को बताया था कि मां के किसी के साथ अवैध संबंध है।
मानसिक तौर पर परेशान था बेटा
बीते तीन साल से यह सब चल रहा था, जिसके चलते मानसिक तौर पर वह परेशान था। इसी के चलते बेटी को पढ़ाई के लिए घर से दूर भेज दिया। अगस्त में आकर उसने इस सबके बारे में बताया था कि आए दिन घरेलू कलह होती है। मोनिका मानने को तैयार नहीं है। बेटे को इस सबका पता ही नहीं चलता, अगर पोती ने न बताया होता।
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
शनिवार सुबह बेटे के पड़ोसी ने उन्हें कॉल कर बताया कि आपके बेटे की तबियत खराब है। इसके बाद वे गुड़गांव पहुंचे। बेटे ने कोई इंजेक्शन खुद को लगा लिया था। जिससे उसकी तबियत बिगड़ी। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर सेक्टर-50 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।बुजुर्ग ने अपनी बहू के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।