प्रेमी के साथ मिलकर अरब'पति' का मर्डर, जासूसों की मदद से सुलझी गुत्थी

प्रेमी के साथ मिलकर अरब'पति' का मर्डर, जासूसों की मदद से सुलझी गुत्थी

हरियाणा के यमुनानगर में एक पत्नी ने अपने अरबपति पति का कत्ल करवा दिया. पति के पैसे से 32 लाख की फॉर्चूनर अपने ब्वॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर दी. वो रातों-रात पति के कारोबार की मालिकन बन गई, लेकिन उसके पति के 70 साल के बुजुर्ग मां-बाप ने हार नहीं मानी.

हरियाणा के यमुनानगर में हुई वारदात
aajtak.in [Edited By: मुकेश कुमार गजेंद्र]

यमुनानगर, 27 मार्च 2017, अपडेटेड 18:09 IST

हरियाणा के यमुनानगर में एक पत्नी ने अपने अरबपति पति का कत्ल करवा दिया. पति के पैसे से 32 लाख की फॉर्चूनर अपने ब्वॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर दी. वो रातों-रात पति के कारोबार की मालिकन बन गई, लेकिन उसके पति के 70 साल के बुजुर्ग मां-बाप ने हार नहीं मानी. उन्होंने बेटे के कत्ल के राज से पर्दा उठाने के लिए प्राइवट जासूसों का सहारा लिया. इसके बाद जो सबूत सामने आए वो पुलिस को भी दंग कर गया. पुलिस ने आरोपी पत्नी प्रियंका बत्रा और उसके प्रेमी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है.

हाईप्रोफाइल मर्डर की परतें खुलनी शुरू हुई तो रिश्तों पर से भरोसा उठता चला गया. मर्डर की साजिश इतनी खौफनाक थी कि सुनने वाले हैरत में पड़ गए. 27 मई 2016 को यमुनानगर में अरबपति व्यापारी योगेश बत्रा की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. योगेश की पत्नी प्रियंका और उसका ब्वॉयफ्रेंड रोहित ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो शख्स को कत्ल के लिए तैयार किया. तय हुआ कि हत्या से पहले योगेश को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया जाएगा.

साजिश के तहत इसके बाद बेहोश होने पर बॉडी को नहर में ठिकाने लगा देंगे. लेकिन वारदात के वक्त योगेश को बेहोशी का इंजेक्शन लगाने की कोशिश नाकाम रही. जोर जबरदस्ती की वजह से सूई टूट गई. योगेश को इंजेक्शन नहीं लगाया जा सका. इसके बाद प्रियंका, रोहित और दोनों युवकों ने योगेश के मुंह पर तकिया रखकर उसका दम घोंट दिया. हत्या के बाद प्रियंका ने पति की मौत की वजह ह्रदय गति का रुक जाना बताया. मौत के अगले दिन बिना पोस्टमार्टम करवाए योगेश का अंतिम संस्कार तक कर दिया.

बेसहारा छोड़कर गया जवान बेटा
जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रियंका बत्रा के ससुर ने मामला दर्ज करवाया था कि उनकी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनके बेटे को मौत के घाट उतार दिया है. पिछले साल मई में हुई इस घटना में साढे चार महीने बाद शिकायत दर्ज हुआ है. योगेश बत्रा के पिता सुभाष बत्रा को बेटे की मौत से गहरा झटका पहुंचा. वो मानने को कतई तैयार नहीं थे कि उनका जवान बेटा अचानक उन्हें बेसहारा छोड़कर चला जाएगा. बेटे को कोई गंभीर बिमारी नहीं थी. ऐसे में अचानक उसकी मौत की खबर परेशान कर रही थी.

बहू के व्यवहार पर ससुर को शक
प्रिंयका के सख्त मिजाज़ के चलते सुभाष बत्रा पत्नी संगीता बत्रा के साथ बेटे से अलग रहते थे. 40 साल के बेटे की मौत ने इन्हें तोड़कर रख दिया. वो इसे नियती का घिनौना मजाक मान चुके थे, लेकिन तभी बहू के व्यवहार में आए बदलाव से उन्हें शक होने लगा. सुभाष बत्रा के मुताबिक, योगेश की मौत के कुछ दिनों बाद ही रोहित नाम का शख्स घर आने-जाने लगा. प्रियंका ने अपने बच्चों को देहरादून पढ़ने के लिए भेज दिया. बत्रा परिवार के जितने भी प्लाइवुड के बिजनेस थे, उनकी डायरेक्टर बन गई. सास-ससुर से भी दूरी बना ली.

अवैध संबंध के मिले पक्के सबूत
बहू के इस व्यवहार ने उन्हें शक होने लगा. हो ना हो बेटे की मौत के पीछे बहू का कोई ना कोई हाथ है. इसी शक के आधार पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. मौत के 4 महीने बाद यानी सितंबर के महीने में दर्ज कराई गई इस शिकायत को पुलिस हल्के में ले रही थी. तंग आकर उन्होंने प्राइवेट जासूसों का सहारा लिया. इसके बाद जो सच निकला किसी भूचाल से कम नहीं था. बेटे की कत्ल की गुत्थी खुलती चली गई. प्राइवेट जासूसों ने रोहित और बहू प्रियंका बत्रा के बीच के अवैध संबंध के पक्के सबूत निकाल लिए.

प्राइवेट जासूसों ने खोली पोल
प्राइवेट जासूसों को कुछ ऐसे फोटोग्राफ्स हाथ लगे जिससे उनका शक यकीन में बदल गया. पिता ने बताया कि जिम में कोई लड़का ट्रेनर था जो प्रियंका को जिम सिखाता था. सिखाते-सिखाते इनमें अफेयर हो गया. इसके बाद दोनों ने यह प्लानिंग की कि योगेश हम दोनों के बीच रूकावट है. दोनों ने योगेश को रास्ते से हटाने के लिए 27-28 की रात को प्लानिंग करके उसकी हत्या कर दी. इस केस में कुछ सबूत मिले, जो पुलिस को दे दिए. इस फोटोग्राफ्स के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरु की. रोहित और प्रियंका के कॉल्स डिटेल निकाले गए.

जिंदा लाश बन गए हैं मां-बाप
कत्ल के दिन दोनों के बीच कई बार बात हुई थी. हत्या के वक्त दोनों के मोबाइल का लोकेशन भी एक ही जगह मिला. पुलिस ने इसके बाद दोनों को दबोचने में वक्त नहीं लगाया. एक बार दोनों पकड़ में आ गए तो पुलिस की पूछताछ में सारी चालाकी सामने आने लगी. पुलिस का दावा है कि प्रियंका बत्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कत्ल की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. योगेश के कत्ल के बाद पूरा परिवार बिखर गया है. इकलौते बेटे के छिन जाने का गम, बूढ़े मां-बाप को दिन-रात, सोते-जागते जिंदा लाश बना गया.

Measure
Measure