विवाहिता ने प्रेमी के साथ रहने की बात कही तो पति ने जहर खाया, मौत


13/01/2019

विवाहिता ने प्रेमी के साथ रहने की बात कही तो पति ने जहर खाया, मौत

Chittorgarh News - एक माह पहले प्रेमी के साथ गई विवाहिता को बेगूं पुलिस ने दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया। विवाहिता ने प्रेमी के...

Dainik Bhaskar

Jan 13, 2019, 02:11 AM IST
एक माह पहले प्रेमी के साथ गई विवाहिता को बेगूं पुलिस ने दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया। विवाहिता ने प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा प्रकट की ताे पति ने जहर खाकर जान दे दी। युवक के शव का शनिवार को चित्ताैड़गढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ तथा डोराई गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

बेगूं पुलिस ने बताया कि डोराई निवासी मुकुंद धाकड़ (22) पुत्र रमेश धाकड़ की जहर खाने से शुक्रवार रात चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हा़े गई। शनिवार सुबह पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। युवक के शव का डोराई गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। एक दिसंबर को डोराई निवासी मुकुंद धाकड़ ने अपनी प|ी जाेधापटेल की खेड़ी निवासी पूजा धाकड़ को घर से जबरन भगाकर ले जाने की गुमशुदगी बेगूं थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर व शंका के आधार पर विवाहिता को भगा ले जाने वाले युवक को नामजद किया। आरोपी उदयपुर निवासी रवि सोलंकी के कब्जे से बेगूं एएसआई भगवतीलाल शर्मा ने विवाहिता को दाे दिन पहले ही दस्तयाब कर लिया। शनिवार को विवाहिता को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया व वयस्क हाेने पर 161 के बयान कराए। एक माह पहले प्रेमी के साथ गई विवाहिता ने प्रेमी रवि सोलंकी के साथ रहने की इच्छा प्रकट करते हुए प्रेमी के साथ हमेशा के लिए चली गई। इधर, पति को यह सूचना मिली ताे डोराई गांव में अपने घर पर अकेले में उसने जहर खा लिया। तबियत बिगड़ने पर उसने अपने एक दोस्त को फोन करके इसकी जानकारी दी। बाद में उसे अचेत हालत में बेगूं सीएचसी लाया गया हालत गंभीर होने से युवक को चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान मुकुंद ने दम तौड़ दिया।

सास की बीमारी के समय चित्तौड़गढ़ स्थित जिला अस्पताल में पूजा आई थी प्रेमी युवक के संपर्क में

डोराई निवासी मुकुंद धाकड़ व जोधा पटेल की खेड़ी निवासी पूजा धाकड़ की करीब तीन-चार वर्ष पहले ही शादी हुई। परिजनों ने बताया कि दोनों पति-प|ी आपस में अच्छे रहते थे। कुछ समय पहले मुकुंद की माता बीमार हा़े जाने पर उसे चित्तौड़गढ़ अस्पताल में रखा तभी दोनों पति-प|ी साथ थे। चित्तौड़गढ़ अस्पताल में विवाहिता का प्रेमी युवक से संपर्क हुआ। प|ी के अन्य जाति के युवक के साथ चले जाने का सदमा मुकुंद सहन नहीं कर पाया अाैर उसने भावुकतावस जहर खा लिया। बताया गया कि डोराई निवासी रमेश धाकड़ का बड़ा बेटा ननिहाल राजपुरा रहता है। मृतक मुकुंद के कोई संतान नहीं है।
Measure
Measure