प्रेम संबंध के चलते बहू ने करवाई अपने सास ससुर की हत्या


28/04/2016
https://www.jagran.com/punjab/hoshiarpur-13936100.html

प्रेम संबंध के चलते बहू ने करवाई अपने सास ससुर की हत्या

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ अपने प्रेम संबंधों को छिपाने के लिए एनआरआई बहू ने ही अपने सास ससुर क

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़

अपने प्रेम संबंधों को छिपाने के लिए एनआरआई बहू ने ही अपने सास ससुर को मरवाया था। हत्या की प्रेमी ने, अपने दोस्तों के साथ मिलकर। हत्यारा जो मृतक दंपती का रिश्तेदार भी था। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। दारापुर बाईपास नजदीक एक घर में 27 मार्च को अधेड़ दंपति के दोहरे हत्याकांड को टांडा पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। बुधवार को हुई प्रेस क्रांफ्रेंस में एसएसपी कुलदीप ¨सह चाहल ने बताया कि घर में अकेले रहने वाले बलदेव ¨सह (58) और उसकी पत्नी संतोष कौर के शव टांडा पुलिस ने उनके घर से बरामद किए थे। मृतक दंपति का बेटा, बहू व दो बेटियां आस्ट्रेलिया में रहती हैं।

दोनों के शव अलग अलग स्थानों पर मिलने से मामला और भी रहस्यमय लग रहा था। इस संबंध में टांडा पुलिस ने मृतक बलदेव ¨सह के साले कुलदीप ¨सह के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया था। हत्या के कुछ समय पहले ही मृतक दंपति की बहु किरणदीप कौर तथा छोटी बेटी संदीप कौर ऑस्ट्रेलिया गई थीं। एसएसपी होशियारपुर कुलदीप ¨सह चाहल के निर्देशों के अधीन केस को सुलझाने के लिए कुलवंत ¨सह पीपीएस पुलिस कप्तान इन्वेस्टीगेशन होशियारपुर के नेतृत्व में डीएसपी टांडा पर¨मदर ¨सह हीर तथा एसएचओ टांडा जंगजीत ¨सह रंधावा की स्पेशल टीम का गठन केस को सुलझाने के लिए किया गया था। मृतक महिला के हाथ से सोने की चूड़ियां न उतरने से मामला लूट का नहीं लगता था और किसी के साथ रंजिश की बात सामने आ रही थी। तफ्तीश के दौरान इस अंधे कत्ल के पीछे मृतक दंपति की बहू किरणदीप की साजिश सामने आई। किरणदीप कौर के प्रेम संबंध जसप्रीत ¨सह जस्सी से थे। जसप्रीत जस्सी मृतका संतोष कुमारी की उड़मुड़ में रहने वाली बहन विजय कुमारी का दामाद है। जसप्रीत ¨सह जस्सी निवासी दारापुर टांडा व अजय कुमार बंटी निवासी वार्ड नंबर छह टांडा उड़मुड़ तथा म¨नदर ¨सह निवासी बुताला थाना ब्यास ने इस दर्दनाक कांड को मिल कर अंजाम दिया था। पुलिस टीम की ओर से इनकी काल डिटेल के माध्यम से इन तक पहुंच पाई। घटना के समय चोरी किये सोने के आठ जोड़ी टॉप्स ,पांच लेडी•ा अंगूठियां,जेंट्स ¨रग ,तीन गले की चैन, तीन लॉकेट, तीन सोने के सेट, एक जोड़ी कानों की बालियां भी बरामद की गई हैं।

गला दबाने से हुई थी मौत

मृतक संतोष की बहन विजय कुमारी निवासी उड़मुड़ ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से मृतक दंपति के बेटे गुरप्रीत ¨सह गोल्डी के बार बार ़फोन करने पर कोई जवाब ना मिला तो गोल्डी ने उन्हें फोन कर उन्हें उनके घर जाकर पता लगाने को कहा था। सुबह 11 बजे जब वो अपनी बहन के घर पहुंची तो अंदर का दरवाजा खुला था जब वो भीतर गई तो लॉबी में (दीवान) पर संतोष कुमारी और बेड रूम में बेड पर उसके जीजा बलदेव ¨सह की लाश पड़ी थी। उनका लेब्रे नस्ल का कुत्ता भी एक अन्य कमरे में बंद किया हुआ था। दंपती की लाशें मिलने की सनसनी के बीच टांडा पुलिस को सूचित किया गया था। मेडिकल रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण गला दबाने से सांस रुकने से मौत होना पाया गया।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!

  • #
Measure
Measure