Property dealer suicide from gun shot after dispute with wife


06/03/2020
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-property-dealer-suicide-from-gun-shot-after-dispute-with-wife-20090448.html

पत्नी से विवाद के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने कनपटी पर गोली मारकर दे दी जान Kanpur News

घटना से पहले अपने रिश्ते के भाई को फोन करके जान देने की कही थी बात।

कानपुर, जेएनएन। नौबस्ता थानाक्षेत्र के हंसपुरम में प्रापर्टी डीलर ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूर्व उन्होंने अपने रिश्ते के भाई से फोन पर बात की और पत्नी से विवाद होने की जानकारी दी थी।

जेब में मिला सुसाइड नोट, खुद को बताया जिम्मेदार

हंसपुरम निवासी 40 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार के किदवईनगर निवासी मामा शिवराम व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हैं। शिवराम ने बताया कि गुरुवार देर रात राजेश ने अपने रिश्ते के भाई विकास से फोन पर बात की और कहा कि मरने जा रहा हूं। इसके बाद घर से बाहर निकला और नौबस्ता बंबा के पास पहुंच कर तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। सूचना पर विकास व मामा शिवराम मौके पर पहुंचे और अस्पताल ले गए, लेकिन तक राजेश की सांसें टूट चुकी थीं।। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। कपड़ों की तलाशी ली तो जेब में सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें राजेश ने अपनी मौत का खुद को जिम्मेदार ठहराया है। नौबस्ता थाना प्रभारी आशीष शुक्ल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गया है। पत्नी से विवाद के बाद खुद ही गोली मारने की बात सामने आई है।

Posted By: Abhishek

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Measure
Measure