मायके से नहीं आई पत्नी, तो फंदे पर झूल गया

मायके से नहीं आई पत्नी, तो फंदे पर झूल गया

हरदोई कछौना कोतवाली क्षेत्र में युवक ने पत्नी के मायके जाने के बाद घर के अंदर कमरे में प

हरदोई कछौना कोतवाली क्षेत्र में युवक ने पत्नी के मायके जाने के बाद घर के अंदर कमरे में पंखे के कुंडे में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी।

ग्राम कटियामऊ निवासी रामविलास (32) पुत्र फुनकू खेतीबाड़ी का काम करते थे। पिता ने बताया कि रामविलास की 14 वर्ष पूर्व बिहार से शादी हुई थी। रामविलास के तीन बच्चे हैं। जैसा कि परिवारी जनों ने बताया कि सात माह पूर्व उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी और तब से वहीं पर रह रही थी। कई बार रामविलास बच्चों और पत्नी को लेने गए लेकिन वह नहीं आई। एक माह से रामविलास परेशान था। गुरुवार की सुबह परिवार के सभी लोग खेत पर काम करने के लिए गए थे। घर पर किसी के न होने पर घर के अंदर कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। जब वह लोग घर वापस आए तो रामविलास का कमरा अंदर से बंद था। परिजनों ने कमरे में दरवाजे से देखा तो रामविलास का शव लटक रहा था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।

Posted By: Jagran

Measure
Measure