अवैध संबंधों का पता चलने पर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या |
अवैध संबंधों का पता चलने पर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
4 Jan 2019 7:35 AM
इस हत्या को इतनी खामोशी से अंजाम दिया गया कि घर के दूसरे कमरे में सो रही सात साल की बच्ची को भी भनक नहीं लगी. फिर इस हत्या को दुर्घटना बताने के लिए पत्नी और प्रेमी ने लाश को स्कूटर पर डाला और ठाणे सिविल अस्पताल की तरफ जा रहे थे. रास्ते में स्कूटर पलट गया तब शव को ऑटो में रखकर दोनों अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को झूठी कहानी सुनाई. हालांकि डॉक्टरों को पहली ही नजर में शक हो गया था. इसके बाद जांच में हत्या की बात सामने आई. बताया जा रहा है कि दो साल पहले आरोपी महिला प्रिया नाईक की मुलाकात फेसबुक पर महेश कराले से हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 6 महीने से दोनों अलग-अलग जगहों पर चोरी छिपे मिलने लगे. इन दोनों के नाजायज संबंधों की भनक प्रिया नाईक के पति गोपी नाईक को लगी तो उसने विरोध किया. लिहाजा गोपी को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी और कराले ने हत्या की साजिश का तानाबाना बुना.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, कासारवडवली, ठाणे ने बताया कि एक तरफ सरकारी अस्पताल में गोपी नाईक की लाश लावारिस पड़ी थी वहीं दूसरी तरफ आरोपी प्रिया और उसका प्रेमी महेश वापस अपने घर पहुंचकर कमरे में खून के धब्बे साफ करते हुए सबूत मिटाने में जुटे थे. आखिरकार सारे सबूत मिटाने के बाद सात साल की बेटी को घर में छोड़कर 29 दिसम्बर को अपने आशिक महेश कराले के साथ महाबलेश्वर भाग गई. अस्पताल में पड़ी लावारिस लाश की पहचान होने के बाद अस्पताल से मिले सीसीटीवी फुटेज सहित घर मे मिले खून के धब्बों के आधार पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इन दोनों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने इन दोनों को नेरुल इलाके से उस वक्त धर दबोचा गया जब ये महाबलेश्वर से लौटने के बाद यहां से कुछ पैसे बंदोबस्त कर शहर छोड़ने की तैयारी में थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.