मां ने मासूम बच्चे को पटककर मार डाला
मां ने मासूम बच्चे को पटककर मार डाला
शाहजहांपुर : पति पत्नी के बीच विवाद होने पर मां ने गोद से मासूम बच्चे को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव में ही पंचायत बुलाई गई। पुलिस में शिकायत न करने का निर्णय लेते हुए बच्चे के शव को दफन कर दिया गया। पुलिस को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।
क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद ज्यादा बढ़ने पर पति से पत्नी को पिटाई शुरू कर दी। इससे नाराज पत्नी ने गोद में लिए डेढ़ वर्षीय बच्चे को पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात हुई, लेकिन गांव के लोगों ने पंचायत करके फैसला किया कि इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की जाएगी। पति-पत्नी का आपसी विवाद था। इस बाबत एसओ सुधाकर पांडेय और हल्का प्रभारी संजय शुक्ला से जानकारी ली गई तो उन्होंने कोई भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया। एसपी डॉ. एस चिनप्पा ने भी इस तरह का कोई प्रकरण जानकारी में होने से इन्कार किया है।
Posted By: Jagran