[uttarakhand] - पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार - Uttarakhandnews - Duta
[uttarakhand] - पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
30 June 2018
|
Uttarakhandnews
में 16 जून को मिले शिक्षक के शव के मामले मे पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पहले अधिक शराब के सेवन से मौत का अंदेशा था, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शिक्षक की हत्या का खुलासा हुआ. मामला एसओजी द्वारा टेकओवर करने के बाद हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक व्यक्ति की हत्या पूरे सड़यंत्र के साथ की गई थी. देहरादून सिटी एसपी प्रदीप राय ने बताया कि देहरादून के रिंग रोड के किनारे कार में एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. पुलिस ने प्राथमिक तौर में उसकी मृत्यू अधिक
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Rl6MbAAA
Measure
Measure