पत्नी के प्रेम संबंध की जानकारी होने पर प्रेमी ने की पति की हत्या

लातेहार / पत्नी के प्रेम संबंध की जानकारी होने पर प्रेमी ने की पति की हत्या

  • शिक्षक की पत्नी का आरोपी के साथ पांच सालों से था प्रेम संबंध
  • पांच दिनों से बात नहीं होने पर गुस्से में था आरोपी

Dainik Bhaskar

Oct 29, 2018, 05:58 PM IST

लातेहार. गारु थाना क्षेत्र के धांगरटोला पंचायत के बेसनाखांड़ निवासी अनिल उरांव (30) की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने घटना के पांचवें दिन सुलझा ली है। इस सिलसिले में पुलिस ने हत्यारे समलित उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। उसका प्रेम संबंध अनिल की पत्नी से था। अनिल ने पत्नी को फोन पर समलित से बात करने को मना कर दिया। इससे नाराज समलित ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

स्कूल जाते वक्त हुई थी हत्या
24 अक्टूबर को अनिल की हत्या तब कर दी गई थी, जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर प्राथमिक विद्यालय हेसवा पढ़ाने जा रहा था। वह कोयल नदी के किनारे स्थित वरूणटांड़ नामक स्थान पर पहुंचा था कि पूर्व से घात लगाए समलित ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया था।

पांच सालों से था प्रेम संबंध
आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, तीन मोबाइल सेट व खून से सना कपड़ा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार हत्यारा मनिका थाना क्षेत्र के आंटीखेता गांव का रहनेवाला है। एसडीपीओ अनुज उरांव ने सोमवार को गिरफ्तार समलित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि उसका प्रेम संबंध अनिल की पत्नी से पिछले पांच वर्षों से था। जब इसकी जानकारी अनिल को हुई तो उसने अपनी पत्नी को मुझसे बात करने से मना कर दिया। उसकी पत्नी मुझसे पांच दिनों से बात नहीं कर रही थी। इस कारण मैंने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

रविवार को हुई गिरफ्तारी
एसडीपीओ ने कहा कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण हुई है। हत्यारा भागने की फिराक में था। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर गारु थाना प्रभारी आलोक कुमार दूबे ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

Measure
Measure