पति बन रहा था प्रेम प्रसंग में बाधा, पत्नी ने राबड़ी में नींद की गोली मिलाकर खिलाई, प्रेमी की मदद से रस्सी से गला घोंटकर मार डाला
12/01/2019
पति बन रहा था प्रेम प्रसंग में बाधा, पत्नी ने राबड़ी में नींद की गोली मिलाकर खिलाई, प्रेमी की मदद से रस्सी से गला घोंटकर मार डाला
Gangapur News - भास्कर न्यूज | गंगापुर सिटी 6 व 7 जनवरी की दरमियानी रात जयपुर रोड स्थित अंजना विहार कालोनी में हुई पूरणमल बैरवा की...
Dainik Bhaskar
Jan 12, 2019, 05:32 AM IST6 व 7 जनवरी की दरमियानी रात जयपुर रोड स्थित अंजना विहार कालोनी में हुई पूरणमल बैरवा की संदिग्ध मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। घटना के पांचवें दिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में पूरण की प|ी प्रियंका और उसके प्रेमी मोहित उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
बामनवास के गांव जाहिरा निवासी पूरणमल बैरवा (45) गंगापुर में जयपुर रोड पर आरजीएम हॉस्पिटल के सामने अंजना विहार में रहता था और जाहिरा में सरकारी स्कूल में अध्यापक के रूप में नौकरी करता था। पूरणमल की 6 व 7 जनवरी की दरमियानी रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सुबह उसके घर के सामने उसका शव पड़ा मिला था, प|ी ने बताया था कि रात को किसी का फोन आया, पति बाहर गया और फिर लौटकर नहीं आया। मृतक के भाई ने सदर थाने में पूरणमल की हत्या का मामला दर्ज कराया था।
बच्चे को स्कूल छोड़ने जाती थी, अस्पताल में काम करने वाले युवक से बने प्रेम प्रसंग
प्रियंका का प्रेमी मोहित उर्फ मोनू करीब 3-4 साल पहले आरजीएम हॉस्पिटल में काम करता था। प्रियंका अपने बच्चों को स्कूल बस में आरजीएम हॉस्पिटल पर बैठाने आती, तब इनके आपस में एक दूसरे से प्रेम प्रसंग हो गया। फिर प्रियंका बालाजी क्लीनिक में प्राइवेट नौकरी करने लग गई। इस कारण दोनों का मिलना जुलना आसानी से हो जाता था। इस बात की भनक प्रियंका के पति मृतक पूरणमल को लग गई तो उसने अपनी प|ी को नौकरी से हटा लिया और करीब एक माह से अपने माता-पिता को गांव जाहिरा से बुलाकर अपने मकान गंगापुर पर रख दिया। इस कारण प्रियंका व मोहित का मिलना जुलना बंद हो गया। यह बात इनको बड़ी नागवार गुजरी, तब बीच-बीच में प्रेमी मोहित प्रियंका को नींद की गोलियां लाकर दे देता तो प्रियंका अपने पति को खाने में मिलाकर नींद की गोलियां खिला देती। नींद आने पर अपने प्रेमी को फोन कर मकान पर बुला लेती व शारीरिक संबंध बनाते थे।
गंगापुर सिटी। पुलिस गिरफ्त में हत्या की अाराेपित प|ी अाैर उसका प्रेमी।
जब पूरण गहरी नींद में सोया, तब प्रेमी को बुलाया
6 जनवरी 2019 को योजना के मुताबिक प्रेमी मोहित ने प्रियंका को नींद की गोलियां गुप्त तरीके से पहुंचा दी। प्रियंका ने अपने पति पूरणमल को शाम को राबड़ी में नींद की गोलियों को पीसकर मिलाकर खिला दी। जब पूरण मल को गहरी नींद आ गई तो प्रियंका ने अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया। पूर्व से योजना के मुताबिक मोहित द्वारा साथ में लाई गई रस्सी से दोनों ने मिलकर पूरणमल के गले में रस्सी डालकर एक दूसरा सिरा पकड़कर रस्सी खींच दी जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने रस्सी को गले से निकाल ली और शव घर से बाहर डाल दिया।
बच्चे को स्कूल छोड़ने जाती थी, अस्पताल में काम करने वाले युवक से हो गया प्रेम
प्रियंका का प्रेमी मोहित उर्फ मोनू करीब 3-4 साल पहले आरजीएम हॉस्पिटल में काम करता था। प्रियंका अपने बच्चों को स्कूल बस में आरजीएम हॉस्पिटल पर बैठाने आती, तब इनके आपस में एक दूसरे से प्रेम प्रसंग हो गया। फिर प्रियंका बालाजी क्लीनिक में प्राइवेट नौकरी करने लग गई। इस कारण दोनों का मिलना जुलना आसानी से हो जाता था। इस बात की भनक प्रियंका के पति मृतक पूरणमल को लग गई तो उसने अपनी प|ी को नौकरी से हटा लिया और करीब एक माह से अपने माता-पिता को गांव जाहिरा से बुलाकर अपने मकान गंगापुर पर रख दिया। इस कारण प्रियंका व मोहित का मिलना जुलना बंद हो गया। यह बात इनको बड़ी नागवार गुजरी, तब बीच-बीच में प्रेमी मोहित प्रियंका को नींद की गोलियां लाकर दे देता तो प्रियंका अपने पति को खाने में मिलाकर नींद की गोलियां खिला देती। नींद आने पर अपने प्रेमी को फोन कर मकान पर बुला लेती व शारीरिक संबंध बनाते थे। घटना के दिन वारदात से पहले और बाद में भी उसने गलती से अपनी कॉमन सिम से मोहित को मैसेज कर दिया, इस मैसेज के बारे में जब पुलिस ने प्रियंका से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी।
प|ी और प्रेमी गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने मृतक की प|ी प्रियंका बैरवा व प|ी के प्रेमी मोहित कुमार बैरवा निवासी खेड़ली को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को शनिवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।
यह टीम की थी गठित
एसपी समीर सिंह ने गंगापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के सुपरविजन में व वृत्ताधिकारी नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी कन्हैयालाल, उपनिरीक्षक केदार नाथ, सहायक उप निरीक्षक कृष्णावतार, अजीत सिंह, राजमल, नवदीप सिंह, अनिता महिला कानि. व कोतवाली थाना के हेड कानि. पुष्पेंद्र सिंह की एक टीम गठित कर मामले का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। टीम ने मृतक व प|ी के मोबाइल नंबरों को खंगाला तो मोबाइल से किसी अज्ञात नंबर पर एसएमएस होना पाया गया।
Measure
Measure