crime - पत्नी ने नाबालिग भाइयों संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-crime-2874775.html
पत्नी ने नाबालिग भाइयों संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा
- अवैध सम्बंधों व शराब पीने को लेकर होता था झगड़ा
- भाइयों के साथ मिलकर चादर से दम घोंटकर की हत्या
- पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया, दोनों भाई हिरासत में
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
कृष्णानगर के नारायणपुरी में पत्नी ने अपने नाबालिग भाइयों के साथ मिलकर पति रवि प्रकाश (35) की हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह घर से रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर जुटे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कमरे व सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिले। वहीं, मृतक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने पत्नी व उसके भाइयों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार व उसके नाबालिग भाइयों को हिरासत में ले लिया है।
इंस्पेक्टर कृष्णानगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रवि प्रकाश मोटर बाइंडिंग का काम करता था। वह नारायणपुरी स्थित घर में पत्नी नीलम, बेटों अमन, अंकित और बेटी पिंकी के साथ रहता था। शुक्रवार सुबह रवि का शव ड्राइंग रूम की फर्श पर पड़ा मिला। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो नीलम ने आरोप लगाया कि किसी ने उसके पति की हत्या करके शव फेंक दिया है। हालांकि, घर में जबरन प्रवेश किए जाने के कोई निशान नहीं थे। इससे पुलिस को अंदाजा लग गया कि घटना में अंदर का ही कोई शख्स शामिल हैं। इस बीच रवि की बहन तारावती भी अपने पति के साथ वहां पहुंच गई। तारावती ने नीलम व उसके भाइयों पर रवि की हत्या का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी।
गुमराह करने के लिए की गलतबयानी
हिन्दुस्तान संवाद के मुताबिक पुलिस को ड्राइंग रूम से लेकर पहली मंजिल तक के कमरे में कई जगह खून के धब्बे मिले। इसके अलावा सीढ़ियों पर भी खून की छींटे थीं। इस बारे में पूछने पर नीलम ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मनगढ़त कहानी सुनाई। नीलम ने बताया कि रवि का एक महिला से अवैध सम्बंध था। उसी महिला ने उसकी हत्या करवाई है। पुलिस ने इस दिशा में पड़ताल करते हुए पड़ोसियों से पूछताछ की तो उन्होंने अवैध सम्बंध की बात से इनकार कर दिया। मृतक की कॉल डिटेल में भी किसी गैर महिला का नंबर निकल निकला।
सवालों के आगे टूटी नीलम ने कबूला जुर्म
नीलम के बयानों में लगातार विरोधाभास मिलने से उस पर शक गहराता गया। देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात स्पष्ट होते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सबकुछ कबूल दिया। नीलम ने बताया कि उसने पहले से ही रवि को मारने की योजना बना ली थी। गुरुवार रात उसने अपने दोनों भाइयों को घर बुला लिया। रात करीब 10 बजे रवि शराब पीकर घर आया तो दोनों सालों को नीचे बैठा देख ऊपर कमरे में चला गया। वहां नीलम का कुछ देर तक उससे झगड़ा हुआ। जिसके बाद उसने भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
शव को ठिकाने लगाते समय निकला खून
नीलम ने बताया कि उसने चादर से पति का मुंह दबाकर हत्या की थी। इसके बाद वह लोग शव नीचे कमरे में ठिकाने लगने लगे। इस दौरान सीढ़ी पर गिरने से सिर और चेहरे पर चोट के निशान आ गए और जगह-जगह खून फैल गया था। नीलम ने बताया कि उसने खून के धब्बों को मिटाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी। जांच में सामने आया कि रवि की गैर मौजूदगी में कुछ लोग नीलम से मिलने घर आते थे। रवि को इस बात पर आपत्ति थी जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था।