पहले मासूम बेटियों को लगाई फांसी फिर पिता ने खुद भी दे दी जान


23/03/2017

पहले मासूम बेटियों को लगाई फांसी फिर पिता ने खुद भी दे दी जान

राजस्थान के जोधपुर शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की गैर मौजूदगी में अपनी दो मासूम बेटियों को फांसी पर लटकाने को बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया. जब उसकी पत्नी पूजन कर लौटी तो बेटियों और पति की लाश देखकर उसके होश उड़ गए. तीनों के शव फंदे से लटक रहे थे.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
शरत कुमार [Edited by: परवेज़ सागर]

जोधपुर, 23 मार्च 2017, अपडेटेड 21:57 IST

राजस्थान के जोधपुर शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की गैर मौजूदगी में अपनी दो मासूम बेटियों को फांसी पर लटकाने को बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया. जब उसकी पत्नी पूजन कर लौटी तो बेटियों और पति की लाश देखकर उसके होश उड़ गए. तीनों के शव फंदे से लटक रहे थे.

दिल को झकझोर देने वाली यह वारदात जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड की है. जहां सेक्टर 21 में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मकान संख्या- 422 में दो बच्चियों और उनके पिता की लाश फंदे से लटकी मिली. मृतक की पहचान देवी सिंह पुत्र बन्ने सिंह राजपूत के रूप में हुई, जो इलाके में दूध की डेयरी चलाता था.

दरअसल, गुरुवार को उसकी पत्नी पडोस की महिलाओं के साथ दशा माता की पूजा करने गई थी. इस बीच घर में देवी सिंह और उसकी दो मासूम बेटियां 8 वर्षीय मीनाक्षी और 4 वर्षीय दीक्षा मौजूद थे. कुछ देर बाद जब देवी सिंह की पत्नी पूजन कर घर लौटी तो दरवाजा अन्दर से बंद मिला.

काफी आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. आसपास के लोग भी वहां आ गए. तब लोग दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए तो सामने का मंजर देखकर देवी सिंह की पत्नी बेहोश हो गई. बेडरूम में देवी सिंह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. साथ ही उसकी दोनों बेटियां चुन्नी और ओढऩी से फंदे पर लटकी मिलीं.

लोगों ने तत्काल तीनों को फंदे से उतारा और मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर जा पहुंची. मौका मुआयना और हालात से पता चला कि पिता देवी सिंह ने बेटियों को फंदे पर लटकाने के बाद खुद भी फांसी लगाई है.

पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सीएचबी थाना के प्रभारी जबर सिंह ने बताया कि बच्चियों की हत्या और खुद देवी सिंह ने की और फिर आत्महत्या कर ली. अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. आस-पास के लोगों ने उनके घर में किसी प्रकार की कोई तकलीफ भी नहीं बताई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Measure
Measure