Bilaspur News In Hindi : Wife along with her companions murdered husband on parole, 5 arrested | पत्नी ने साथियों के साथ पैरोल पर छूटे पति की हत्या की, झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची, 5 गिरफ्तार - Dainik Bhaskar
https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/bilaspur/news/wife-along-with-her-companions-murdered-husband-on-parole-reached-false-police-station-5-arrested-127292118.html
वारदात / पत्नी ने साथियों के साथ पैरोल पर छूटे पति की हत्या की, झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची, 5 गिरफ्तार
- बार-बार बयान बदलने से पुलिस को संदेह हुआ, पांच लोगों ने मिलकर इस वारदात को दिया था अंजाम
दैनिक भास्कर
May 12, 2020, 05:00 AM ISTबिलासपुर/रतनपुर/ बेलगहना. शराबी महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले पति का गला घोंट दिया फिर झूठी कहानी गढ़कर रिपोर्ट दर्ज कराने चौकी पहुंच गई। पुलिस को जांच में संदेह हुआ और उससे कड़ाई से पूछताछ की ताे हत्या का पूरा राज खुल गया। उसने इस वारदात को चार अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम लूफा निवासी राजू बैगा 40 वर्ष शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी झूलबाई सोमवार की सुबह पुलिस चौकी पहुंची और अपने पति की हत्या की जानकारी दी। बताया रात 10 बजे 2-3 अनजान लोग उसके घर के अंदर जबरन घुस गए और उसके पति राजू बैगा का मिलकर गला घोंट दिया और उस पर भी हमला करने की कोशिश की पर उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली। पुलिस मौके पर गई और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। झूलबाई के बयानों की तस्दीक की। पूछताछ में वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी। इससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ। उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और पति की हत्या करना कबूल कर लिया। उसने इस वारदात को अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इसमें उसका एक पड़ोसी भी शामिल था। पुलिस ने मामले में आरोपी झूलबाई सहित चंदन सिंह बैगा 35 वर्ष, बहेरामुड़ा निवासी झंगलू उर्फ जानी मरावी 32 वर्ष, घोंघाडीह निवासी कैलाश आर्मो 23 वर्ष, अन्नु उर्फ सुर्यप्रकाश ध्रुवे 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से बाइक, मोबाइल व गमछा बरामद कर लिया है। राजू आदतन बदमाश था। वह एक मामले में जेल में बंद था। लाॅकडाउन के चलते पैरोल पर उसे रिहा किया गया था। पड़ोसी चंदन सिंह बैगा से भी वह झगड़ा कर चुका था। वह भी राजू से परेशान था। इसलिए उसने इस वारदात में झूलबाई को साथ दिया।
झूलबाई ने पहले से ही साथियों को अपने घर में छिपाया राजू आया तो एक साथ मिलकर टूट पड़े सभी आरोपी
लुफा निवासी राजू बैगा 40 शराब पीने का आदी था। वह नशे में आए दिन पत्नी झूलबाई बैगा 35 वर्ष व बच्चों के साथ झगड़ा व मारपीट करता था। इससे झूलबाई परेशान हो गई थी। उसे कई बार समझाने की कोशिश की, पर उसने शराब पीना बंद नहीं किया। पति के इस हरकत से तंग आकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई। उसने पड़ोसी चंदन सिंह बैगा 35 वर्ष और बहेरामुड़ा निवासी झंगलू गोंड़ के साथ मिलकर राजू की हत्या करने की योजना बनाई। झंगलू ने इसमें अपने साथी घोंघाडीह निवासी कैलाश आर्मो 23 वर्ष, अन्नु उर्फ सूर्य प्रकाश ध्रुवे 21 वर्ष को शामिल किया। योजना के तहत रविवार को मौके का इंतजार करने लगे। सभी झूलबाई के घर में छिपे हुए थे। रोज की तरह राजू रात को शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी के साथ विवाद करने लगा। राजू इस बीच झूलबाई के साथ मारपीट करने लगा। इस बीच झंगलू, कैलाश, सूर्यप्रकाश, चंदन सिंह बाहर निकले और पांचों ने मिलकर गमछा से राजू का
गला घोंट दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।