अभी मेहंदी का रंग भी नहीं पड़ा था फीका, 7वें दिन पति को उतारा मौत के घाट– News18 हिंदी
09/03/2019
अभी मेहंदी का रंग भी नहीं पड़ा था फीका, 7वें दिन पति को उतारा मौत के घाट
घटना थाना दरगाह शरीफ के नवाबगंज की है. जानकारी के मुताबिक मृतक फरीद अहमद की शादी एक हफ्ते पहले नानपारा तहसील के बनकटी की रहने वाली सलमा के साथ हुई थी.
सांकेतिक तस्वीर
News18Hindi
Updated: March 9, 2019, 4:38 PM IST
यूपी के बहराइच में बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां सात दिन की दुल्हन ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दिया मौत का तोहफा. इस सनसनीखेज घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो नवविवाहिता की भूमिका संदिग्ध मिली. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पति की हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने दुल्हन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.घटना थाना दरगाह शरीफ के नवाबगंज की है. जानकारी के मुताबिक मृतक फरीद अहमद की शादी एक हफ्ते पहले नानपारा तहसील के बनकटी की रहने वाली सलमा के साथ हुई थी. फरीद नोएडा में रह कर एलेक्टिशियन का काम करता था. फरीद और इसके घर वालों को यह नहीं पता था के उसकी बीवी किसी और से प्यार करती है. एक दिन उससे दो लोग बहराइच से मिलने आये और चले गए.
किसी भी अनहोनी घटना से अनजान फरीद को एक दिन कुछ लोग घर से बुलाकर साथ ले गए. जहां उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इस घटना में पुलिस को पहली ही पूछताछ में मृतक की पत्नी पर शक हो गया था.
प्रेमी संग गिरफ्तार सलमा
बहराइच के एसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि 7 दिन की दुल्हन ने अपने प्रेमी और उसके एक साथी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या की है. इसमें एक आरोपी नेपाल का रहने वाला है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
(रिपोर्ट: ताहिर हुसैन/ बहराइच)
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
Measure
Measure