UP: 'तुम खुश रहना...' और ससुराल से लौटकर युवक ने कर ली खुदकुशी - UP Firozabad Youth commits suicide returning in laws serious allegations suicide note lcla - AajTak


06/05/2022
https://www.aajtak.in/crime/police-and-intelligence/story/up-firozabad-youth-commits-suicide-returning-in-laws-serious-allegations-suicide-note-lcla-1459146-2022-05-06

UP: 'तुम खुश रहना...' और ससुराल से लौटकर युवक ने कर ली खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले (UP Firozabad) में एक युवक ने ससुराल से लौटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने चार पेज का सुसाइड नोट (suicide note) भी छोड़ा है, जिसमें उसने पत्नी के चाचा और चाची पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ससुराल से लौटकर युवक ने कर ली आत्महत्या.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (UP Firozabad) में थाना रामगढ़ इलाके के सैलई निवासी युवक ने ससुराल से लौटकर आत्महत्या कर ली. युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था, जहां उसकी ससुरालवालों से कहासुनी हो गई. युवक ने चार पेज का एक सुसाइड नोट (suicide note) भी छोड़ा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय मोहन सिंह की शादी 2 वर्ष पूर्व थाना सिरसागंज इलाके की शिवानी के साथ हुई थी. इसके बाद पति Qj पत्नी में मनमुटाव के कारण शिवानी 10 महीने से अपने मायके सिरसागंज में रह रही थी. मोहन शिवानी को लेने गुरुवार सुबह गया था, लेकिन वहां उसकी शिवानी के परिजनों ने कहासुनी हो गई. इस घटना से क्षुब्ध होकर बिजली का कार्य करने वाला मोहन अपने घर सैलई आया और उसने बीती रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.

यह भी पढ़ें: पत्नी के पैर छूकर कहा, 'मुझे माफ कर दो' और 19वीं मंजिल से लगा दी छलांग, फिर...

सम्बंधित ख़बरें

मोहन की मां गीता देवी ने जब मोहन को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया. उसने खिड़की से झांककर देखा तो उसे मोहन फांसी के फंदे पर लटका मिला. इसके बाद तुरंत थाना रामगढ़ पुलिस को सूचना दी गई. थाना रामगढ़ इंचार्ज हरवेंद्र मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. जब मोहन के फोन की जांच की गई तो उसमें मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया हुआ था, जिसमें ऑडियो की खराब थी. रोते हुए मोहन ने वीडियो बनाया था. मोहन ने 4 पेज का एक सुसाइड नोट लिखा और फिर आत्महत्या कर ली.

मोहन ने सुसाइड नोट (suicide note) में पत्नी के बड़े चाचा और चाची पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी विनती है कि मेरी पत्नी के बड़े चाचा और चाची को कड़ी सजा हो, पत्नी को खुश रहने के लिए भी लिखा है. थाना रामगढ़ के इंचार्ज हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि आत्महत्या का कारण पति पत्नी के बीच का विवाद है. मोहन की पत्नी 10 महीने से अपनी ससुराल में रह रही है. ऐसा लग रहा है कि इसी कारण डिप्रेशन में आकर मोहन ने आत्महत्या की है. मृतक के परिजनों के बयानों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है.