पति की हत्या के मामले में महिला का प्रेमी गिरफ्तार
| PTI / December 19, 2018 |
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 18 दिसंबर (भाषा) शामली जिले से एक व्यक्ति को अपनी प्रेमिका के पति की कथित तौर पर हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदीप को सोमवार को गढ़ी पुख्ता के मालांडी गांव से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि धर्मवीर सिंह की इस साल जून में कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी प्रदीप ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद इन दोनों ने शव को छत के पंखे से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या जैसा प्रतीत हो।
|