अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, अब जेल में गुजरेगी दोनों की जिंदगी- Amarujala
30/01/2019
अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, अब जेल में गुजरेगी दोनों की जिंदगी- Amarujala
अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, अब जेल में गुजरेगी दोनों की जिंदगी
jail
- फोटो : Demo pic
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट में पेश की गई दोनों अभियुक्तों की कॉल डिटेल के आधार फैसला सुनाया है।
महज एक साल के भीतर कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह बोहरा ने बताया कि 4 मार्च 2017 को बीरबल पुत्र विश्वनाथ प्रसाद निवासी भवानीपुर बड़ी पीरुमदारा, मूल निवासी ग्राम बड़ा थाना चोकतरवा जिला बगाहा (बिहार) की हत्या उसकी पत्नी गीता देवी एवं उसके प्रेमी इंद्रजीत निवासी नेताजीनगर दिनेशपुर ऊधमसिंह नगर ने की थी।
बीरबल का शव जंगलात चौकी से करीब दो सौ मीटर दूर एक पेड़ पर लटका मिला था। इस मामले में मृतक के भाई अच्छेवर शाह ने 8 मार्च 2017 को दोनों के खिलाफ रामनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने दस मार्च को दोनों को गिरफ्तार किया।
बीरबल का शव जंगलात चौकी से करीब दो सौ मीटर दूर एक पेड़ पर लटका मिला था। इस मामले में मृतक के भाई अच्छेवर शाह ने 8 मार्च 2017 को दोनों के खिलाफ रामनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने दस मार्च को दोनों को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Measure
Measure