प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति को फावड़े से काट कर शव को तालाब में डाल दिया
प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति को फावड़े से काट कर शव को तालाब में डाल दिया
चंदौली (जेएनएन) । प्रेमिका की खातिर एक युवक ने उसके पति एवं अपने रिश्ते के चाचा की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। गुनाह छिपाने के लिए रक्तरंजित शव को एक तालाब में डाल दिया। युवक रात में खेत पर गया था, लिहाजा देर रात तक नहीं लौटने पर सुबह छोटा भाई ढूंढने निकला तो शव तालाब बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।
सकलडीहा कोतवाली के बिसुनपुरा गोहदा गांव में निवासी बृजेश राय (40) मंगलवार की शाम को खेत पर गया था। वहां वहले से घात लगाये मुलायम राजभर ने फावड़े से उसकी हत्या कर दी। सुबह पीड़ित के भाई रमाकांत ने पुलिस को सूचना दी तो इंस्पेक्टर फ़ोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस से शव निकलवाकर जख्मों को देखा तो प्रतीत हुआ कि वारदात को पेशेवर बदमाश ने अंजाम नहीं दिया है। छानबीन शुरू की तो गांव के मुलायम के खिलाफ सुबूत मिले। उसे उठाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया। पड़ताल में पता चला कि बृजेश की पत्नी से वह प्रेम करता था। हालांकि उसकी पत्नी वारदात में शामिल है कि नहीं यह तो छानबीन में पता चल सकेगा। सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि आरोपित पकड़ गया है। मामले में तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जायेगी। हालांकि, पूछताछ में सबकुछ आईने की तरह साफ़ हो चुका है।
Posted By: Abhishek Sharma