पति की आर्थी पर लिपट लिपट कर रोने वाली पत्नी निकली कातिल, - the-wife-who-cried-on-her-husband-s-ear-turned-out-to-be-a-murderer-


22/02/2022
https://www.navodayatimes.in/news/crime-plus/the-wife-who-cried-on-her-husband-s-ear-turned-out-to-be-a-murderer-/193580/

पति की आर्थी पर लिपट लिपट कर रोने वाली पत्नी निकली कातिल,

-बुलंदशहर,दादरी और रामगढ़ के कॉंट्रेक्टर किलरों से करवाई थी हत्या
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। पवित्र रिश्तों को पत्नी ने किया तार तार, जिस पति की अर्थी पर फूट फूटकर रो रही थी और लोगों को जतला रही थी,वो अपने पति से प्यार करती है। लेकिन वही पत्नी अपने पति की कातिल निकली। उसी पत्नी ने अपने आठ साल के अवैध संबंध रखने वाले पे्रमी के साथ मिलकर पति को मारने के लिये पांच कांट्रैक्ट किलरों को चार चार लाख रुपये देने की बात कही थी। खुलासा होने के बाद परिवार भी हैरान है जो अब सभी को फांसी देने की बात कर रहा है।

बेगमपुर इलाके में बीते सोमवार की सुबह पाल कॉलोनी रिठाला में रहने वाले प्रदीप पाल नामक एक दुध कारोबारी की अज्ञात बदमाशों ने हेलीपैड के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। बेगमपुर और स्पेशल स्टॉफ की टीम ने वारदात का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी और प्रेमी समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रिंकू पंवार, सौरभ चौधरी, प्रशांत, गौरव तेवतिया, परविंदर उर्फ पम्मी, विशन कुमार उर्फ विश और मृतक की पत्नी सीमा के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो स्प्लेंडर बाइक,तीन पिस्टल, नौ कारतूस और आधा मोबाइल फोन जब्त किया है।

जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तयाल ने बताया कि बेगमपुर पुलिस को बीते सोमवार सुबह पांच बजकर 53 मिनट पर हेलीपैड लाल बत्ती के पास एक युवक के खून से लथपथ हालत में पड़े होने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के कई गोलियां लगी हुई थी। पास ही उसकी दिल्ली नंबर की बाइक पड़ी थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

बेगमपुर एसएचओ और स्पेशल स्टॉफ में तैनात इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के निर्देशन में एसआई सुशील, एएसआई नीरज, एएसआई रूपेश, एएसआई सुरेश, हेड कांस्टेबल स्वराज,विनोद कांस्टेबल विकास, सनी को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके परिवार से संपर्क कर वारदात की जानकारी दी। परिवार वालों ने मोर्चरी में शव की पहचान प्रदीप पाल के रूप में की। परिवार वालों से पता चला कि वह परिवार के साथ पाल कॉलोनी रिठाला बेगमपुर इलाके में रहता था।

परिवार में पिता,पत्नी,तीन बहनें और एक बेटा व दो बेटी हैं। वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। 2008 में प्रदीप की शादी हुई थी। प्रदीप की घर में ही एक बड़ी दूध की डेयरी थी। वह हर रोज अपनी बाइक से अकेला दूध की सप्लाई करता था। परिवार से पता चला कि उनका कोई दुश्मन नहीं है और न ही उनको किसी से कोई उधार देना व लेना है। पुलिस टीम को परिवार से पूछताछ करने पर मामला घर की रंजिश का ही लगा। पुलिस ने वारदात के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने अपने हयूमैन सॉर्से से परिवार वालों के बारे में पता किया। जिसमें पता चला कि प्रदीप पाल की पत्नी सीमा के अपने पति अच्छे संबंध नहीं थे।

सीमा पिछले करीब आठ सालों से गौरव तेवतिया के साथ अवैध संबंध थे। जो उन्हीं का किरायेदार था। जिसको लेकर प्रदीप का अक्सर सीमा से झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने सीमा और गौरव की मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली। जिसके कई महत्वपूर्ण सबूत मिले। जिसमें देवली खानपुर, सुल्तानपुरी और गौतमबुद्ध नगर, (यूपी) में आरोपी व्यक्तियों के स्थानों का पता लगा। उसके कई दोस्तों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई।

आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि सीमा और गौरव शादी करके एक साथ रहना चाहते थे। लेकिन सबसे बड़ा कांटा प्रदीप था। सीमा घर की एक एक बात को गौरव को बताया करती थी। गौरव को घर की आर्थिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी थी। आखिरकार गौरव और उसकी प्रेमी सीमा ने आखिरकार परदीप को अपने रास्ते से हटाने का फैसला किया। गौरव ने अपने दोस्तों और प्रेमी के साथ पूरी साजिश रची और मृतक की हत्या को अंजाम देने के लिए अपने प्रत्येक साथी को 4 लाख की पेशकश की थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments