Fed up with sonchar(39)s in-laws, the elder committed suicide - Punjab Patiala Local News
https://www.jagran.com/punjab/patiala-fed-up-with-sons-inlaws-the-elder-committed-suicide-20600150.html
Fed up with sonchar(39)s in-laws, the elder committed suicide
जेएनएन, नाभा (पटियाला) :
नाभा में एक बुजुर्ग ने बेटे के ससुराल वालों से तंग आकर खुदकुशी कर ली। नाभा के थूही रोड पर स्थित विकास कॉलोनी के 62 वर्षीय जनक राज पुत्र सोहन लाल ने वीरवार सुबह बेटे की पत्नी व उसके परिजनों से परेशान होकर कथित तौर पर फंदा लगा कर खुदकशी कर ली। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बेटे की शादी को अभी चार माह हुए हैं और उन्हें छोटी-छोटी बात पर दहेज का झूठा मामला दर्ज करवाने की धमकियां दी जाती थी। एक दिन बहू ने वूमेन सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। इस बात की शर्मिदगी पर जनक राज ने कथित तौर पर वीरवार को खुदकशी कर ली।
थाना कोतवाली के एसएचओ गुरप्रीत सिंह समाराओ ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया है। मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में बेटे विशाल की पत्नी विशाली कपूर पुत्री राजीव कपूर अंबाला सिटी, उसके पिता राजीव कपूर, ताया नरेश कूपर व माता मीनू कपूर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआइ नाजर सिंह को सौंप दी है। मामला मृतक के बेटे विशाल की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
Posted By: Jagran