A Wife Killed Husband With Tantrik In Delhi - तांत्रिक के साथ मिलकर पत्नी ने रची ऐसी खौफनाक साजिश, देखकर उड़े होश - Amar Ujala Hindi News Live


05/03/2018
https://www.amarujala.com/delhi-ncr/a-wife-killed-husband-with-tantrik-in-delhi

तांत्रिक के साथ मिलकर पत्नी ने रची ऐसी खौफनाक साजिश, देखकर उड़े होश

{"_id":"5a9cbfeb4f1c1bef7b8ba9a9","slug":"a-wife-killed-husband-with-tantrik-in-delhi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"\u0924\u093e\u0902\u0924\u094d\u0930\u093f\u0915 \u0915\u0947 \u0938\u093e\u0925 \u092e\u093f\u0932\u0915\u0930 \u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u0928\u0947 \u0930\u091a\u0940 \u0910\u0938\u0940 \u0916\u094c\u092b\u0928\u093e\u0915 \u0938\u093e\u091c\u093f\u0936, \u0926\u0947\u0916\u0915\u0930 \u0909\u0921\u093c\u0947 \u0939\u094b\u0936","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}

तांत्रिक के साथ मिलकर पत्नी ने रची ऐसी खौफनाक साजिश, देखकर उड़े होश

हत्या की आरोपी पत्नी - फोटो : अमर उजाला
शराब छुड़ाने के लिए पत्नी तंत्र-मंत्र कराने गई थी। फिर उसने तांत्रिक के साथ मिलकर ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए।

नई दिल्ली इलाके के काली बाड़ी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने तांत्रिक के साथ मिलकर फाइनेंस मैनेजर पति मूल रूप से आंध्र प्रदेश निवासी डीएस मूर्ति को जहर देकर मार डाला। महिला पति की शराब की लत से परेशान थी।

इसे छुड़ाने के लिए ही वह तांत्रिक के संपर्क में आई थी। पूछताछ में उसने पति की हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी पत्नी केवी रामा और तांत्रिक श्याम सिंह उर्फ भगत को गिफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि 26 फरवरी को आरएमएल अस्पताल से एक अज्ञात व्यक्ति को भर्ती कराए जाने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त करने का प्रयास किया तो उसे भर्ती कराने वाले शख्स का पता फर्जी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कार के नंबर के आधार पर जांच शुरू की। इससे वह उसे भर्ती कराने वाली केवी रामा तक पहुंच गई।

पूछताछ में रामा ने बताया कि आरएमएल अस्पताल में दम तोड़ने वाला व्यक्ति उसका पति डीएस मूर्ति था। एक निजी कंपनी में फाइनेंस मैनेजर डीएस मूर्ति को शराब पीने की लत थी। इसे छुड़ाने के लिए ही वह तांत्रिक श्याम सिंह उर्फ भगत के संपर्क में आई थी।

काफी दिन इलाज के बाद भी पति की लत कम नहीं हो रही थी। इसके बाद तांत्रिक ने उसे जहरीला पदार्थ लाकर दिया। उसने इसे पति को दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आंध्र प्रदेश की वारंगल पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

इसके बाद मूर्ति का भाई बीबीएसएस शिवा शर्मा दिल्ली पहुंचा। उसकी शिकायत पर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर केवी रामा और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया।
शराब छुड़ाने के लिए पत्नी तंत्र-मंत्र कराने गई थी। फिर उसने तांत्रिक के साथ मिलकर ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए। नई दिल्ली इलाके के काली बाड़ी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने तांत्रिक के साथ मिलकर फाइनेंस मैनेजर पति मूल रूप से आंध्र प्रदेश निवासी डीएस मूर्ति को जहर देकर मार डाला। महिला पति की शराब की लत से परेशान थी।

इसे छुड़ाने के लिए ही वह तांत्रिक के संपर्क में आई थी। पूछताछ में उसने पति की हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी पत्नी केवी रामा और तांत्रिक श्याम सिंह उर्फ भगत को गिफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि 26 फरवरी को आरएमएल अस्पताल से एक अज्ञात व्यक्ति को भर्ती कराए जाने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Measure
Measure