महिला ने फेसबुक प्रेमी के साथ मिलकर की दिव्यांग पति की हत्या– News18 हिंदी
03/01/2019
महिला ने फेसबुक प्रेमी के साथ मिलकर की दिव्यांग पति की हत्या
मुंबई के ठाण्ो में अवैध संबंधों की भनक पति को लगने पर प्रिया नाईक नाम की महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Options
महिला ने फेसबुक प्रेमी के साथ मिलकर की दिव्यांग पति की हत्या– News18 हिंदी
News18Hindi
Updated: January 3, 2019, 2:07 PM IST
मुंबई से सटे ठाणे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अवैध संबंधों का पता चलने पर एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दिव्यांग पति की हत्या कर दी. इतना ही नहीं पत्नी अौर प्रेमी ने पति की लाश को अस्पताल भी पहुंचाया अौर साजिश को दुर्घटना की शक्ल देने की कोशिश की. इसके बाद महिला अपनी सात साल की बच्ची को घर पर ही सोता छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई.बताया जा रहा है कि पूरी साजिश के तहत ठाणे के घोडबंदर इलाके में रहने वाली प्रिया नाईक ने पहले अपने दिव्यांग पति गोपी नाईक के खाने में 30 नींद की गोलियां डालकर उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश की. लेकिन देर रात तक जब योजना सफल नहीं हुई तो उसने अपने प्रेमी महेश कराले को घर पर बुलाया और गोपी का गला और मुंह दबाकर मारने की कोशिश की. इतने पर भी न मरने पर प्रिया ने गोपी के सर पर भारी भरकम चीज से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
इस हत्या को इतनी खामोशी से अंजाम दिया गया कि घर के दूसरे कमरे में सोई सात साल की बच्ची को भी भनक नहीं लगी. फिर इस हत्या को दुर्घटना बताने के लिए पत्नी और प्रेमी ने लाश को स्कूटर पर डाला और ठाणे सिविल अस्पताल की तरफ चल पड़े. रास्ते में स्कूटर पलट गया तब शव को ऑटो में रखकर दोनों अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को झूठी कहानी सुनाई. हालांकि डॉक्टरों को पहली ही नजर में शक हो गया था. इसके बाद जांच में हत्या की बात सामने आई.
बताया जा रहा है कि 2 साल पहले आरोपी महिला प्रिया नाईक की मुलाकात फेसबुक पर महेश कराले से हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 6 महीने से दोनों अलग-अलग जगहों पर चोरी छिपे मिलने लगे. इन दोनों के नाजायज संबंधों की भनक प्रिया नाईक के पति गोपी नाईक को लगी तो उसने विरोध किया. लिहाजा गोपी को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी और कराले ने हत्या की साजिश का तानाबाना बुना.
वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक, कासारवडवली, ठाणे ने बताया कि एक तरफ सरकारी अस्पताल में गोपी नाईक की लाश लावारिस पड़ी थी वहीं दूसरी तरफ आरोपी प्रिया और उसका प्रेमी महेश वापस अपने घर पहुंचकर कमरे में खून के धब्बे साफ करते हुए सबूत मिटाने में जुटे थे.आखिरकार सारे सबूत मिटाने के बाद 7 साल की बेटी को घर में छोड़कर 29 दिसम्बर को अपने आशिक महेश कराले के साथ महाबलेश्वर भाग गई.
अस्पताल में पड़ी लावारिस लाश की पहचान होने के बाद अस्पताल से मिले सीसीटीवी फुटेज सहित घर मे मिले खून के धब्बों के आधार पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इन दोनों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने इन दोनों को नेरुल इलाके से उस वक्त धर दबोचा गया जब ये महाबलेश्वर से लौटने के बाद यहाँ से कुछ पैसे बंदोबस्त कर शहर छोड़ने की तैयारी में थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कोर्ट ने दोनों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
Measure
Measure