पति को दर्दनाक मौत देने के लिए बेटी को बनाया साथी, फिर लाश को ऐसे लगाया ठिकाने


16/10/2019
https://www.amarujala.com/amp/uttar-pradesh/kanpur/crime/wife-killed-husband-along-with-daughter-in-hardoi

पति को दर्दनाक मौत देने के लिए बेटी को बनाया साथी, फिर लाश को ऐसे लगाया ठिकाने

" width="576" height="389" style="margin:0px;padding:0px;border:0px;font:inherit;vertical-align:baseline;border-color:rgb(31, 9, 9);display:block;max-width:100%;"/>
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : गूगल
हरदोई जिले में गुरुवार को निर्मम हत्या का एक मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने के लिए बेटी को साथी बनाया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

यह घटना मल्लावां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुत्तापुर मजरा बरौना की है। यहां आशिक हुसैन (35) पुत्र शौकत अली की ईटों से सिर कुचकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह लगभग तीन बजे उसका शव घर के बाहर पत्नी नूरी और पुत्री मुस्कान द्वारा फेंके जाने का आरोप है।
विज्ञापन
मृतक के भाई राहत हुसैन के मुताबिक नूरी का मायका उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के ग्राम जोगिकोट में है। आरोप है कि शादी के बाद से नूरी अधिकांश अपने मायके में ही रहती थी। मोहर्रम से तीन दिन पहले नूरी अपनी ससुराल आई थी और इसके बाद से पति के साथ लगातार उसका विवाद हो रहा था।

पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मल्लावां कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि पत्नी नूरी और पुत्री मुस्कान के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
Measure
Measure