पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

उत्तर प्रदेश में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला. पति उसके अवैध संंबंधों का विरोध कर रहा था.

पत्नी और पति के बीच केशव को लेकर विवाद हुआ था
aajtak.in [Edited by: परवेज़ सागर]

प्रतापगढ़, 23 जनवरी 2016, अपडेटेड 19:09 IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. आए दिन दोनों के बीच पत्नी के प्रेमी को लेकर झगड़ा होता था.

मामला जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के गांव गलगली का है. पुलिस ने बताया कि पुष्पा देवी और बंसत लाल गांव में रहते थे. बसंत लाल महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करता था. उसके घर से बाहर रहने के दौरान पुष्पा के केशव नामक एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हो गए.

बंसत की गैरहाजरी में केशव अक्सर पुष्पा से मिलने आता था. उनको लेकर आस-पास भी बातें होने लगी थी. जब बंसत को इस बात का पता चला तो उसने पत्नी के साथ झगड़ा किया. हालात बिगड़ते देख पुष्पा ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची.

बीती रात पुष्पा देवी ने अपनी साजिश को अमली जामा पहनाया और अपने प्रेमी केशव देव के साथ मिलकर पति 32 वर्षीय बसंत लाल की गला दबाकर हत्या कर दी.

पुष्पा और केशव ने बसंत का गला उस समय दबाया, जब रात में वह सोया हुआ था. मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बंसत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

Measure
Measure