ससुरालवालों ने अपनी बहू और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट -


07/02/2019

ससुरालवालों ने अपनी बहू और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट

6 days ago Nisha Yadav

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल, मामला ऑनर किलिंग का है. यहां एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि महिला के ससुराल वालों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब उसका प्रेमी उसके घर उसे मिलने गया था. हालांकि, जब पुलिस को इस वारदात के बारे में पता चला तब पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों के शव कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

दरअसल, डबल मर्डर की ये वारदात आगरा के मनसुखपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां बड़ापुरा गांव में रहने वाली विवाहिता लक्ष्मी का राजाखेडा निवासी दीपचंद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बता दें, बीते मंगलवार (5 जनवरी) को दीपचंद अपनी प्रेमिका लक्ष्मी से मिलने उसके घर गया था, जहां दोनों को लक्ष्मी के ससुराल वालों ने पकड़ लिया. घर की बहू को गैरमर्द के साथ देखकर ससुराल वालों का पारा चढ़ गया और सबने मिलकर पहले दोनों की जमकर पिटाई की. उसके बाद फिर खेती में इस्तेमाल होने वाले फावड़े से लक्ष्मी और उसके प्रेमी दीपचंद को काट डाला. इस वारदात के बारे में जब किसी ग्राणीण ने पुलिस को सूचना दी. तब पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.

पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिए. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है.बता दें, पुलिस के मुताबिक मृतका लक्ष्मी के 3 बच्चे हैं. जबकि दीपचंद का एक मासूम बेटा है. दीपचंद एक भट्टा व्यवसायी था.

Nisha Yadav

writter,blogger,voice over artist

Like this:

Like Loading...

Continue Reading

Measure
Measure