एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा काम, सुनकर उड़ जाएंगे होश |a women sent private video to her ex boyfriend family after he blocked on social media platforms| TV9 Bharatvarsh


27/04/2021
https://www.tv9hindi.com/odd-news/a-women-sent-private-video-to-her-ex-boyfriend-family-after-he-blocked-on-social-media-platforms-633212.html

एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा काम, सुनकर उड़ जाएंगे होश

ब्रिटेन में महिला ने अपने एक्स प्रेमी से बदला लेने के लिए यूट्यूब पर उसका प्राइवेट वीडियो अपलोड कर दिया. महिला ने इस शख्स के परिवार वालों को प्राइवेट तस्वीरें भी भेज दीं.

प्रेस्टन कोर्ट की जज ने महिला की इस हरकत को बेहद शर्मनाक बताया.

दुनिया में बहुत से लोगों के पार्टनर जब उनसे दूर जाते हैं तो उन्हें काफी तकलीफ होती है. वहीं कुछ लोग जहां चुपचाप सच्चाई को स्वीकार कर जिंदगी में आगे बढ़ते हैं. जबकि कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपने पार्टनर को हर हाल में सबक सिखाना चाहते हैं. इसी बदले की आग में कई बार इंसान कुछ ऐसा कर गुजरता है, जिसके बारे में सुनकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. इन दिनों एक ऐसी ही घटना सुर्खियां बटोर रही है. जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह जाएगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में महिला ने अपने एक्स प्रेमी से बदला लेने के लिए यूट्यूब पर उसका प्राइवेट वीडियो अपलोड कर दिया. महिला ने इस शख्स के परिवार वालों को प्राइवेट तस्वीरें भी भेज दीं. हालांकि 50 साल की महिला को इस घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में उसकी पेशी हुई. दरअसल महिला इस बात से निराश थी कि उसके पूर्व प्रेमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उसे ब्लॉक कर दिया था.

इस महिला ने अपने एक्स के पिता को कई प्राइवेट तस्वीरें भेजी. इसके साथ ही अपने एक्स की बेटी को कई प्राइवेट वीडियो भेज दिए. महिला ने इन वीडियो के जरिए अपने एक्स का जमकर मजाक भी उड़ाया था. यूट्यूब ने आपत्तिजनक कंटेंट के चलते इन वीडियोज को तुरंत डिलीट कर दिया गया था. महिला ने अपने एक्स की बेटी को कहा कि अब पूरी दुनिया तुम्हारे पिता की करतूतों को देख सकती है.

महिला ने अपने एक्स की बेटी को मैसेज में ये भी लिखा कि मेरे ऑफिस में काम करने वाले कई लोग अब तुम्हारे पिता पर बहुत जोर से हंस रहे थे. तुम्हारे पिता एक घटिया किस्म के इंसान है. इस वाकये के बाद महिला के एक्स के पिता को ये डर सता रहा है कि कहीं उनका बेटा कोई गलत कदम ना उठा ले. प्रेस्टन कोर्ट की जज ने महिला की इस हरकत को बेहद शर्मनाक बताया.

आपको बता दें कि इस साल ब्रिटेन में इस तरह के अपराध को लेकर कुछ नई घोषणा की गई थी. इसमें कहा गया था कि अपने एक्स के प्राइवेट वीडियोज लीक करने पर या तस्वीरें वायरल करने पर दो साल की सजा सुनाई जा सकती है. हालांकि महिला वार्ड जेल की सजा काटने से बच गई हैं और उन्हें कम्युनिटी सर्विस और अनपेड वर्क की सजा मिली है. लेकिन अब ये खबर दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़े: यहां हुई कोरोना काल की सबसे बड़ी पार्टी, ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग, पहुंचे 50 हजार से ज्यादा लोग

ये भी पढ़े: मास्क की जगह चेहरे पर पेंटिंग बना कर घूम रही थी महिला, जानिए क्‍यों किया ऐसा काम