बिना पूछे किचन से ब्रेड निकाली तो पत्नी ने रॉड से पति का सिर फोड़ा
बिना पूछे किचन से ब्रेड निकाली तो पत्नी ने रॉड से पति का सिर फोड़ा
Bhopal News - भोपाल | खजूरी सड़क इलाके में एक प|ी ने अपने पति से गाली-गलौच कर सिर पर रॉड मार दी। पति की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने...
Dainik Bhaskar
Dec 05, 2018, 04:25 AM IST
भोपाल | खजूरी सड़क इलाके में एक प|ी ने अपने पति से गाली-गलौच कर सिर पर रॉड मार दी। पति की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने बिना पूछे किचन से ब्रेड ले ली थी।
बैरागढ़कलां, खजूरी सड़क निवासी 41 वर्षीय ओम प्रकाश प्राइवेट जॉब करते हैं। सोमवार को ओम प्रकाश ने किचन से ब्रेड और सेब उठा लिया था। इससे प|ी बबीता इतनी नाराज हुई कि उसने गाली-गलौच शुरू कर दी। आेमप्रकाश ने विरोध किया तो बबीता ने पास पड़ी रॉड उठा ली और आेमप्रकाश के सिर पर दे मारी। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने आेम प्रकाश की शिकायत पर बबीता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बैरागढ़कलां, खजूरी सड़क निवासी 41 वर्षीय ओम प्रकाश प्राइवेट जॉब करते हैं। सोमवार को ओम प्रकाश ने किचन से ब्रेड और सेब उठा लिया था। इससे प|ी बबीता इतनी नाराज हुई कि उसने गाली-गलौच शुरू कर दी। आेमप्रकाश ने विरोध किया तो बबीता ने पास पड़ी रॉड उठा ली और आेमप्रकाश के सिर पर दे मारी। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने आेम प्रकाश की शिकायत पर बबीता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Measure
Measure