अवैध संबंधों में बाधक पति का प्रेमी से कराया कत्ल, शराब पिलाकर घोंट दिया गला


01/02/2019

अवैध संबंधों में बाधक पति का प्रेमी से कराया कत्ल, शराब पिलाकर घोंट दिया गला

मोहिउद्दीनपुर की महिला ने अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की प्रेमी के हाथों हत्या करा दी। प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
मेरठ, जेएनएन। परतापुर के मोहिउद्दीनपुर में महिला ने अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की प्रेमी के हाथों हत्या करा दी। प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। सुराग लगने पर पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों व हत्या के षड्यंत्र में शामिल मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर घटनाक्रम की जानकारी दी।
यह है मामला
मोहिद्दीनपुर निवासी दीपक जाटव (27) पुत्र धर्मपाल गुरुवार शाम सात बजे थोड़ी देर में लौटकर आने की बात कहकर घर से गया था। देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने उसकी रातभर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे गांव के बाहर गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा मिला। शरीर पर खरोंच के निशान थे। पुलिस को पड़ताल में पता चला कि दीपक की पत्नी सुमित्रा का पड़ोस के ही ललित पुत्र विनोद से अवैध संबंध थे। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया। बताया कि दीपक की पत्नी सुमित्रा से अवैध संबंधों का पता उसे चल चुका था। इसके बाद वह अकसर सुमित्रा को पीटता था। सुमित्रा द्वारा शिकायत करने पर उसने अपने साथियों चुन्नू पुत्र किशन व बाबू उर्फ गप्पी पुत्र जयचंद निवासीगण मोहिउद्दीनपुर के साथ मिलकर दीपक की हत्या की योजना बनाई।
शराब पिलाकर घोंट दिया गला
योजना के मुताबिक गुरुवार रात दीपक को शराब पिलाकर तीनों आरोपित गन्ने के खेत में ले गए और रात करीब 11 बजे चादर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद ललित ने दीपक की पत्नी को इसके बारे में बताया भी था। एसपी सिटी ने बताया कि ललित, उसके साथी चुन्नू, बाबू व मृतका की पत्नी सुमित्रा को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चादर बरामद कर ली है।

Posted By: Taruna Tayal

Measure
Measure