पत्नी और प्रेमी ने इंजीनियर पर किया हमला-Navbharat Times

पत्नी और प्रेमी ने इंजीनियर पर किया हमला

पति की गैर मौजूदगी में महिला के साथ घर में था प्रेमीवरिष्ठ संवाददाता, गुड़गांवधर्म कॉलोनी में एक इंजीनियर अपने घर पहुंचा तो पत्नी का प्रेमी घर ...

नवभारत टाइम्स | Updated:Nov 7, 2018, 08:00AM IST

पति की गैर मौजूदगी में महिला के साथ घर में था प्रेमी

वरिष्ठ संवाददाता, गुड़गांव

धर्म कॉलोनी में एक इंजीनियर अपने घर पहुंचा तो पत्नी का प्रेमी घर में मौजूद था। बालकनी में वह छिपा था, तभी पति की नजर उस पर पड़ गई। पति उससे पूछताछ कर ही रहा था कि पत्नी ने पीछे से सिर पर भारी चीज से मारा और फिर दोनों उसे पीटने लगे। किसी तरह उसने शोर मचाकर बाहर भागा तो मकान मालिक पहुंचा। मामले की शिकायत मिली तो पालम विहार थाना पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

मूलरूप से यूपी के कानपुर निवासी इंजीनियर ने बताया कि मई 2018 से वह धर्म कॉलोनी में एक मकान में किराये पर रहता है। गुड़गांव में ही एक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर नौकरी करता है। 8 फरवरी को उसकी शादी हुई थी। पहली बार पत्नी जुलाई 2018 में गुड़गांव आई। 10-12 दिन बाद वह वापस चली गई। 23 सितंबर को पत्नी वापस आई और दोनों किराये के मकान में रह रहे थे। 30 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे इंजीनियर घर से ऑफिस के लिए निकला। पुलिस के अनुसार इंजीनियर ने बताया कि पत्नी ने उसे तीन-चार बार कॉल कर पूछा कि ऑफिस पहुंच गए हो या नहीं, शाम को कितने बजे तक आओगे। इस पर उसे शक हुआ और 3 बजे वह वापस घर आ गया। कुछ देर बाद वह बालकनी में पहुंचा तो देखा कि वहां एक व्यक्ति खड़ा था। इंजीनियर उससे पूछताछ कर ही रहा था कि तभी पत्नी ने पीछे से सिर पर वार किया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। तभी दोनों मिलकर उसे पीटने लगे। किसी तरह नीचे भागकर उसने शोर मचाया तो मकान मालिक आया और उसे बचाया। घायल हालत में इंजीनियर अपने घर चला गया, लेकिन अब आकर शिकायत पुलिस को दी है। पालम विहार थाना प्रभारी विक्रम ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पाइए पंजाब-हरियाणा समाचार(punjab and haryana News in Hindi)सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
punjab and haryana News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title wife and boyfriend attack on engineer

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

Get Punjab and Haryana News, लाइव हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest news in Hindi.
Measure
Measure