बेवफा निकली यह पत्नी, रात को प्रेमी को बुलाकर सिर्फ इसलिए करवा दिया पति का मर्डर


02/10/2017
https://www.patrika.com/sikar-news/wife-murdered-her-husband-in-fatehpur-sikar-1868436/

बेवफा निकली यह पत्नी, रात को प्रेमी को बुलाकर सिर्फ इसलिए करवा दिया पति का मर्डर

किशनुपरा गांव की रोही में मिले बिराणियां के चतर सिंह राजपूत के शव के मामले का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया है

फतेहपुर(सीकर). तीन दिन पहले किशनुपरा गांव की रोही में मिले बिराणियां के चतर सिंह राजपूत के शव के मामले का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया है। चतर सिंह की हत्या कर शव वहां डाला गया था। उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। इसके बाद उसके शव को खाई में डाल दिया गया था।

सीकर में लड़की को छेड़ा तो युवक का कर दिया ऐसा हाल, 10 PHOTO देख ही कांप उठेगी आपकी रूह, VIDEO भी वायरल

डीएसपी रामचंद्र मूंड ने बताया कि तीन दिन पहले किशनपुरा की रोही में एक खाई में शव मिला था। मामले का खुलासा करने के लिए थानाधिकारी शब्बीर खान के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। शव मिलने के बाद से ही ग्रामीणों ने उसकी चतर सिंह की पत्नी सुमन कंवर पर शक जताया था। पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो सामने आया कि वारदात के दिन सुमन कंवर व उसका प्रेमी रामावतार दर्जी साथ में थे। पुलिस ने दोनो से सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने जुर्म कबूल कर लिया।

पत्नी बोली रोज कहता था मारुंगा तो हमने मार डाला
सुमन कंवर ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी थी। इस वजह से रोज घर में झगड़ा होता रहता था। वह उसे बार बार धमकी देता था कि उसे मार देगा। इसके लिए कभी चाकू तो कभी लठ लेकर घूमता था। इस पर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

बहन के यहां जागरण में लेकर जाने की कहकर लिया था साथ
गुरुवार की शाम को सुमन कंवर ने अपने पति चतर सिंह से कहा कि उसकी बहन के यहां जागरण है। उसकी बहन मरडाटू ब्याही है। पत्नी के कहने पर चतर सिंह जागरण में जाने के लिए तैयार हो गया। उधर सुमन ने अपने प्रेमी रामावतार को गाड़ी लेकर बुला लिया। रामावतार गांव के ही अर्जुन की सवारी गाड़ी मांगकर लाया और इनके घर आ गया।

बेटे व बेटी को जिंदा जलाकर इस महिला ने खुद को भी किया आग के हवाले, तीनों के शव देखते ही पति ने यूं दे दी जान

यहां से ये तीनों मरडाटू जाने की कहकर रवाना हो गए। किशनपुरा की रोही में इन्होंने चतर सिंह को गाड़ी से उतार लिया और उसके पटककर जबरदस्ती जहरीली पदार्थ पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव पास ही स्थित एक खाई में डालकर ये लोग वापस बिराणियां आ गए।

Measure
Measure