Description
हरदोई की हरपालपुर पुलिस ने 7 जून को हुई हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी और दोस्त को आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस का दावा है कि पति से आजिज आकर उसने पति की हत्या की साजिश रची थी।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विमल कश्यप की उसके ही दूसरे घर मे 6 जून की रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी।हत्या तब हुई थी जब पति पत्नी दोनों एक साथ दूसरे मकान में रहते थे और भोर में पत्नी उठकर चली गयी थी।इस मामले में मृतक के भाई पंकज ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस व स्वाट टीम को लगाया था।
एसपी विपिन कुमार मिश्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी नमिता का उसके रिस्तेदार कन्नौज के यूसुफ नगर निवासी कन्हैया उर्फ कृष्णगोपाल पुत्र मोहनलाल से संबंध थे।वही आये दिन विमल अपनी पत्नी को मारता पीटता भी था जिससे आजिज आकर उसने अपने प्रेमी से मिलकर हत्या की कहानी गढ़ी।इसके बाद कन्हैया ने अपने मित्र राघवेंद्र उर्फ सनी पुत्र रामवीर निवासी हरसिंहपुर थाना मऊ दरवाजा फर्रूखाबाद के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका व मृतक की पत्नी नमिता के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी और चले गए।पुलिस जांच में पूरी कहानी सामने आ गयी जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गयासपी ने बताया कि तीनों ने अपना जुर्म भी कबूल किया है और हत्या में प्रयुक्त बाइक मोबाइल व आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया गया है।सभी को जेल भेजा गया है।एसपी ने बताया कि दोनों ने नवाबगंज सांडी कस्बे के सत्यदेव के यहां किराए पर कमरा यह कहकर लिया था कि आधारकार्ड का काम करते है जिसके बाद इन लोगों ने रेकी की जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया।खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की बात कही है