पत्नी ने लगायी फटकार, शराबी पति ने की आत्महत्या

पत्नी ने लगायी फटकार, शराबी पति ने की आत्महत्या

नेल्लूर: शराब पीने पर पत्नी की फटकार लगाने पर नाराज पति ने आत्महत्या कर ली। घटना के बारे में बताया जाता है कि शहर के नवाबपेट एनसी बालय्यानगर के रहनेवाले चेंचय्या(32) को उसकी पत्नी लावणया ने डांटा तो उसे इतना बुरा लगा कि उसने खुदकुशी ही कर ली।

दोनों एक अपार्टमेंट में काम करते थे। लोगों का कहना है कि चेंचय्या शराब के आदी थे।

इसे भी पढ़ें:

पत्नी की मौत के बाद पति ने किया आत्महत्या का प्रयास

जयसुधा के पति व निर्माता नितिन कपूर ने की आत्महत्या

पति के वीजा की अवधि न बढ़ने से महिला ने की आत्महत्या

हाल के दिनों में चेंचय्या की तबियत अचानक खराब होने से उसकी शल्य चिकित्सा की गयी थी और चिकित्सकों ने इस बात की हिदायत दी थी कि वह शराब ना पिये। इसके बावजूद चेंचय्या ने शराब पीना नही छोड़ा। इस महीने की एक तारीख को चेंचय्या फिर एक बार जमकर शराब पी। इससे उसका पत्नी ने जमकर खरीखोटी सुनाने के साथ-साथ चेतावनी दी कि यदि वह दुबारा शराब पीता है तो अंजाम बुरा होगा।

इससे क्षुब्ध चेंचय्या ने उसी दिन कीटनाशक पी ली। चेंचय्या को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सा के दौरान उसकी रविवार देर रात को उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Measure
Measure