प्रेमी के साथ मिलकर चुनरी से घोंटा पति का गला, मौत


प्रेमी के साथ मिलकर चुनरी से घोंटा पति का गला, मौत

संस, मानसा प्रेम संबंधों में रुकावट बनता देख गांव दलेल सिंह वाला में एक महिला ने अपने प्रेमी के

संस, मानसा

प्रेम संबंधों में रुकावट बनता देख गांव दलेल सिंह वाला में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का चुनरी से गला घोंटकर उसे मार दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने इस मामले को खुदकशी साबित करने के लिए बाद में शव को कमरे में लगे पंखे के हुक के साथ लटका दिया। वहीं, मानसा सदर पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच करते हुए आरोपित महिला व उसके प्रेमी दोनों को काबू कर लिया है।

इस बारे में डीएसपी (डी) सिमरनजीत ¨सह और थाना सदर मानसा के एसएचओ यादविंदर ¨सह ने बताया कि रविवार रात गांव दलेल ¨सह वाला में बलविंदर ¨सह उर्फ बिंदर द्वारा खुदकशी करने का मामला सामने आया था। मगर, पुलिस को यह मामला संदिग्ध लगा। इस पर जब गहनता से जांच पड़ताल की, तो सामने आया कि बलविंदर ¨सह उर्फ बिंदर की पत्नी सरबजीत कौर पुत्री गुलजार ¨सह निवासी फूल (ब¨ठडा) के बस चालक लखविंदर ¨सह उर्फ लक्खा पुत्र करनैल ¨सह निवासी फरमाही के साथ अवैध सबंध थे। ये दोनों बलविंदर ¨सह को अपने प्रेम की राह का रोड़ा समझते थे।

उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद सरबजीत कौर ने शोर मचा दिया कि उसके पति ने खुदकशी कर ली है। मगर, जांच में उक्त दोनों आरोपितों का अपराध सामने आ गया और उन्हें काबू कर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Posted By: Jagran

Measure
Measure