पत्नी के उत्पीड़न से तंग युवक ने लगायी फांसी


17/10/2019
http://www.uttaranchaldarpan.in/5-1505/

पत्नी के उत्पीड़न से तंग युवक ने लगायी फांसी

On Oct 17, 2019
Share

काशीपुर,(उद संवाददाता)। पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने कहा है कि वह पत्नी के उत्पीड़न से बेहद तंग आ चुका था जिसके चलते वह आत्महत्या कर रहा है। जानकारी के अनुसार प्रभु विहार कालोनी निवासी 26वर्षीय सोनू पुत्र रामगोपाल मोेटर वाइंडिंग का काम करता था। तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह मुरादाबाद क्षेत्र की एक युवती से हुआ था। उसका छह माह का बच्चा भी है।गत सायं वह घर पर आ गया और अपने कमरे में चला गया। मध्यरात्रि जब उसकी मां उसके कमरे में गयी तो देखा कि उसने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है। जिस पर वहां चीख पुकार शुरू हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के ेपास मिले सुसाइड नोट मेें उसने कहा कि उसकी पत्नी उसका बेहद मानसिक उत्पीड़न करती थी जिसके चलते वह तनाव में चला गया था और पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर उसने आत्महत्या की है। बताया जाता है कि शादी के तीन वर्ष बाद भी उसकी पत्नी अधिकांशता अपने मायके रहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Measure
Measure