पत्नी और ससुरालवालों के प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या !– News18 हिंदी

पत्नी और ससुरालवालों के प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या !

घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

सांकेतिक तस्वीर
Vikas Kumar
Vikas Kumar
| News18 Jharkhand
Updated: July 24, 2018, 3:36 PM IST
सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गुमटी बस्ती में मंगलवार को एक 32 वर्षीय युवक द्वारा पत्नी और ससुरालवालों के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. उसने अपने घर में पंखे से लटक कर जान दी है.

जानकारी के मुताबिक आत्महत्या से पहले मृतक ने अपने दोस्त को वाट्सएप्प पर एक मैसेज भेजा. जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर खुद को प्रताड़ित करने की बात कहकर आत्महत्या करने तथा दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाने की बात का संदेश भेजा था. साथ ही मृतक ने एक सुसाईड नोट भी रख छोड़ा था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

उधर, घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर
Measure
Measure