अपहरण कर प्रेमी के साथ मिल पति का गला दबाया था; मरने के बाद हाथ पैर बांधकर नहर में फेंका था शव

खुलासा / अपहरण कर प्रेमी के साथ मिल पति का गला दबाया था; मरने के बाद हाथ पैर बांधकर नहर में फेंका था शव

  • 18 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ था युवक
  • हत्यारोपी पत्नी ने ही थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

Dainik Bhaskar

Nov 30, 2018, 05:20 PM IST

सहारनपुर. मंडी थाने की पुलिस ने करीब सवा महीने पहले हुए एक हत्याकांड का गुरुवार को खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। यही नहीं, हत्या को छिपाने के लिए पति के शव को महिला ने नहर में फेंक दिया और थाने आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें

Yeh bhi padhein

सहारनपुर के मंडी थानांतर्गत अजीम कालोनी निवासी नसीम पुत्र बुंदू हसन 18 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। पत्नी मजहजबी ने मंडी थाने में इसकी सूचना दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरु की तो घटना से पर्दा उठता चला गया। एसपी सिटी ने बताया कि पुख्ता सुबूत मिलने के बाद नसीम की पत्नी महजबी और फतेहपुर के ग्राम मुगल धतौली निवासी मोहतरम को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई तो दोनों ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया।

महजबी ने बताया कि, मृतक नसीम के साथ उसकी दूसरी शादी थी। लेकिन मुगल धतौली निवासी मोहतरम से उसके नाजायज संबंध थे। इस अवैध रिश्ते के बारें में पति नसीम को पता लग गया था। उसे रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी मोहतरम के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के इरादे से पहले नसीम का अपहरण किया गया और फिर उसे टेंपो में बैठाकर रुड़की के पिरान कलियर ले गए। जहां हत्या कर हाथ पैर बांधकर उसे नहर में फेंक दिया।

Measure
Measure