पत्नी ने पति की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

पत्नी ने पति की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

जागरण संवाददाता, भिवानी: जिले के गांव बापोड़ा में सुरेश नामक (35) व्यक्ति की पत्नी द्वारा हत्या कर

जागरण संवाददाता, भिवानी:

जिले के गांव बापोड़ा में सुरेश नामक (35) व्यक्ति की पत्नी द्वारा हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों के मुताबिक हत्याकांड में मृतक की पत्नी के अलावा तीन अन्य भी शामिल थे। मृतक की मां कृष्णा देवी ने बताया कि सुरेश शुक्रवार को अपने घर पर सोया हुआ था। रात करीब ढाई बजे उनके घर पर दो-तीन युवक आए। उन्होंने सुरेश को बाहर बुला लिया। वह उठकर चला गया। उन्होंने सोचा कि किसी काम से गया है। शनिवार सुबह गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि सुरेश खेत में एक पेड़ पर लटका हुआ है। इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल ले आई। जहां पर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमार्टम करवा दिया।

20 फुट ऊंचे पेट पर लटका मिला शव

मृतक के परिजनों ने बताया कि सुरेश का शव खेत में खड़े करीब 20 फुट ऊंचे शीशम के पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसको पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उतारा।

परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं

मृतक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने शव को सामान्य अस्पताल के सामने घंटाघर चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने मांग की कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो। सदर थाना एसएचओ ने भी परिजनों को समझाकर शव को उठवाने का प्रयास किया, लेकिन वे अड़े रहे। करीब 15 मिनट बाद डीएसपी विजय देशवाल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक की मां व परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद परिजन शव को उठाने के लिए राजी हो गए।

पुलिस पर लगाए धमकाने के आरोप

मृतक सुरेश के परिजनों ने डीएसपी के समक्ष कहा कि पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। उल्टे उनको ही धमकाकर दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से मिलीभगत के चलते कोई कार्यवाही नहीं कर रही।

वर्जन

इस मामले में मृतक की मां के बयान दर्ज कर लिए है। जिनके आधार पर मृतक की पत्नी सहित चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

-विजय देशवाल, डीएसपी।

  • #
Measure
Measure