प्रेमी की मदद से पुत्रवधु पर बेटे की हत्या का आरोप
प्रेमी की मदद से पुत्रवधु पर बेटे की हत्या का आरोप
जागरण संवाददाता, शामली: कैराना निवासी एक परिवार ने अपनी पुत्रवधु पर आरोप लगाया कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया। बाद में उन्हें चुप न रहने पर छोटे बेटे की हत्या की धमकी दी। उसने तीजे वाले दिन ही धमकी देकर कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए। मृतक के परिजन बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटते घूम रहे है। मृतक के परिजनों ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
कैराना के मोहल्ला इकरापुरा निवासी बाबूराम ने एसपी को बताया कि उसका बेटा हनी अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ पास में दूसरे मोहल्ले में रहता था। उनकी पुत्रवधु के पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंध हो गए थे। इस बारे में पता चलने पर हनी ने अपनी पत्नी व युवक को रोका, लेकिन दोनों नहीं माने।
बाद में एक दिन हनी को उसकी पत्नी व आरोपित युवक ने चुप न बैठने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में जुलाई माह में हनी की रात के समय हत्या कर दी गई। एसपी को बताया कि पड़ोसियों से इस बारे में पता चला तो रात में वह सब मौके पर पहुंचे तो घर में हनी का शव जमीन पर पड़ा था।
पुत्रवधु ने बताया कि हनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हनी के शव को फांसी से किसने उतारा इसके बारे में उसने कोई जवाब नहीं दिया। तभी से हत्या का आरोप लगाते हुए छोटे से लेकर बड़े पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आरोप है कि बेटे की मौत के तीजे वाले दिन ही पुत्रवधु ने अपने मायके पक्ष के लोगों को बुलाकर उसे धमकी देकर कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराकर चुप न बैठने पर छोटे बेटे की हत्या की धमकी दी है। परिजनों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की। एसपी ने कैराना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है।
Posted By: Jagran