मकान में पत्नी की मौजूदगी के बीच पति की सड़ी लाश बरामद-Navbharat Times
मकान में पत्नी की मौजूदगी के बीच पति की सड़ी लाश बरामद
मकान से भारी बदबू आने पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान को खुलवाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद जब तोड़ने पर दरवाजा खुला तो अंदर का दृश्य देख लोग हतप्रभ रह गए। अंदर मकान मालिक तरुण बसु (70) का शव दिखा जो सड़ गया था।
वाराणसी के मुंशी घाट स्थित एक बंद मकान से रविवार शाम वृद्ध की लाश बरामद हुई जो कई दिनों से सड़ रही थी। पुलिस कार्रवाई के दौरान शव के पास बैठी बूढ़ी महिला खाना खाते मिली। शव तथा महिला की पहचान हो गई है।
मुंशी घाट की गली में स्थित मकान से भारी बदबू आने पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान को खुलवाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद जब तोड़ने पर दरवाजा खुला तो अंदर का दृश्य देख लोग हतप्रभ रह गए। अंदर मकान मालिक तरुण बसु (70) का शव दिखा जो सड़ गया था। कई बंदर भी मरे मिले। वहीं पास में बैठी पत्नी रोटी खा रही थी।
दशाश्वमेध थाना प्रभारी बालकृष्ण शुक्ला ने बताया कि शव की स्थिति को देखने से अनुमान है कि 6-7 दिन पहले ही तरुण बसु की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक उनकी पत्नी विक्षिप्त है और बच्चे नहीं हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ महिला के इलाज के लिए मानसिक चिकित्सालय के डॉक्टरों को सूचना दी गई है।
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
From The Web
More From NBT
प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन की अवैध फैक्ट्री पकड़ी, दो गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने प्रतिबंधित दवा ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। भारी मात्रा में दवा के साथ दवा बनाने के काम में आने वाले उपकरण और केमिकल बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वाराणसी पुलिस ने प्रतिबंधित दवा ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। भारी मात्रा में दवा के साथ दवा बनाने के काम में आने वाले उपकरण और केमिकल बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
लक्सा थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को चेकिंग के दौरान चंद्रमा यादव को रोककर तलाशी लिए जाने पर ऑक्सिटोसिन की 100 शीशीयां बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि प्रतिबंधित दवा को वह पशुपालकों को बेचने के लिए ले जा रहा था। इस धंधे के सरगना के बारे में भी जानकारी मिली।
रामनगर के सूजाबाद इलाके में सरगना नन्दू साहू के मकान पर पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ छापेमारी की तो वहां ऑक्सिटोसिन तैयार करने वाली फैक्ट्री मिली। यहां ऑक्सिटोसिन तैयार करने के लिए एक बोरी एल्युमिनियम क्लोजर तथा अन्य केमिकल, 100 लीटर तैयार ऑक्सिटोसिन, पैकिंग मशीन तथा अन्य उपकरण के अलावा बेचने के लिए रखी ऑक्सीटोसिन की 2050 शीशी बरामद हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के रहने वाले नन्दू ने पूछताछ में बताया कि पहले वह एक दवा कंपनी में काम करता था, जहां ऑक्सीटोसिन भी तैयार होती रही। वहां काम छोड़ने के बाद अवैध रूप से फैक्ट्री खोल ऑक्सिटोसिन का कारोबार कर रहा था। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 274,275,419,420 व 18 (सी) 27 औषधि अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
From The Web
More From NBT
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पड़ोसी जिले में पकड़े गए 5 बांग्लादेशी घुसपैठिए
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के पड़ोसी जिले चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पीएम सोमवार को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। दुल्हीपुर इलाके में बांग्लादेशियों को पुलिस ने अस्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाते हुए दबोच लिया।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के पड़ोसी जिले चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पीएम सोमवार को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। दुल्हीपुर इलाके में बांग्लादेशियों को पुलिस ने अस्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाते हुए दबोच लिया।
पकड़े गए लोगों के पास से पहचान पत्र के तौर पर चार जाली भारतीय वोटर आईडी कार्ड और यूपी बोर्ड का हाई स्कूल का 8 फर्जी प्रमाण पत्र भी बरामद किया गया। पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची जांच एजेंसियां तफ्तीश में जुट गई हैं।
एसपी चंदौली संतोष कुमार सिंह के मुताबिक दुल्हीपुर क्षेत्र में 5 बांग्लादेशी नागरिक किराए के मकान में रह रहे थे। उन्होंने ग्राम प्रधान नीतू गुप्ता के माध्यम से अस्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने की फिराक में संपर्क किया था।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके से सभी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों में मोहम्मद फारूक परमानिक, मानिक सरकार, ज़ुल्फ़िक़ार, मामून अली, नूर उल इस्लाम सभी नौगांव जिला बांग्लादेश के रहने वाले हैं। यह सभी कोलकाता निवासी आलम द्वारा अधिक मजदूरी दिलाए जाने के लालच में बांग्लादेश से मालदा होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के दुल्हीपुर पहुंचे थे।
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
From The Web
More From NBT
‘कामगार’ मोदी वाराणसी टर्मिनल पर अनलोड करेंगे मालवाहक जहाज!
देश के पहले गंगा वॉटर हाइवे (वाराणसी-हल्दिया) में नवनिर्मित मल्टी मॉडल वाराणसी टर्मिनल पर प्रधानमंत्री ‘कामगार’ की भूमिका में कोलकाता से आए मालवाहक जहाज ‘टैगोर’ पर लदे कंटेनरों को अनलोड करते दिखेंगे। इसके बाद वाराणसी के विकास, विस्तार और रफ्तार से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
सांसद चुने जाने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अस्सी घाट पर फावड़ा चलाते देश-दुनिया ने देखा था। दूसरे दौरे में अस्सी घाट के पास जगन्नाथ गली में झाड़ू लगा प्रधानमंत्री ने सफाई मिशन आगे बढ़ाने का संदेश दिया। अब सोमवार को पंद्रहवें दौरे में प्रधानमंत्री का नया रूप दिखेगा। देश के पहले गंगा वॉटर हाइवे (वाराणसी-हल्दिया) में नवनिर्मित मल्टी मॉडल वाराणसी टर्मिनल पर प्रधानमंत्री ‘कामगार’ की भूमिका में कोलकाता से आए मालवाहक जहाज ‘टैगोर’ पर लदे कंटेनरों को अनलोड करते दिखेंगे। इसके बाद वाराणसी के विकास, विस्तार और रफ्तार से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
गंगा वॉटर हाइवे पूरे 36 साल बाद चालू होने जा रहा है। इसके लिए 206 करोड़ की लागत से दो साल में वाराणसी टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है। टर्मिनल की 200 मीटर लंबी और 45 मीटर चौड़ी जेटी पर माल की लोडिंग तथा अनलोडिंग के लिए दुनिया की अत्याधुनिक हैवी क्रेन लगाई गई है। जर्मनी में तैयार हुई मोबाइल हार्बर क्रेन की कीमत 28 करोड़ रुपये है। क्रेन में 25 फीट की ऊंचाई पर बनी हाईटेक केबिन में प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेटर के साथ बैठ ‘टैगोर’ पर लदे पेप्सिको उत्पाद के पहले कंटेनर को अनलोड कर टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रविवार को क्रेन से अनलोडिंग के रिहर्सल के दौरान सारी प्रकियाएं दोहराई गई। जेटी के पास ही हेलिपैड पर प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी एडीजी (सुरक्षा) विजय कुमार करेंगे।
फेरीवाला खिलाएगा खास डिश
प्रधानमंत्री मोदी के पकौड़ा बेचने वाले बयान से प्रेरणा लेते हुए वाराणसी के अनिल सिंह ने हाल ही में 20 साल पुरानी कंप्यूटर शॉप छोड़ पुश्तैनी छोला-कचौड़ी बेचने को करियर का विकल्प चुना है। अपनी खास डिश का स्वाद अपने सांसद को चखाने के लिए अनिल ने प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में अर्जी दी है। प्रधानमंत्री तक पहुंचने की अनुमति या कोई जवाब तो अभी नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मौका जरूर मिलेगा।
खास है स्कूटी
‘फेरीवाला’ के नाम से मशहूर अनिल की स्कूटी ही उनकी दुकान है। स्कूटी पर आगे फेरीवाला (स्ट्रीट वेंडर) का बैनर है और अब यही उनकी नई पहचान है। इसके साथ बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छ भारत अभियान के स्लोगन लिखे है। पीछे की सीट पर गरम-गरम कचौड़ी और आगे गरम छोला। उसी में किनारे हरी और मीठी चटनी तथा स्कूटी के पीछे डस्टबीन लगा है। स्कूटी पर ही छतरी और साउंड बॉक्स भी लगा है, जिसमें देश भक्ति के पुराने गाने बजते रहते है। अनिल सिंह स्कूटी लिए अलग-अलग इलाकों में घूमकर अपने दादा मूलन सिंह द्वारा 25 प्रकार के मसाले डालकर बनाए जाने वाले जैसे छोला-कचौड़ी का स्वाद चखाते हैं। फेरीवाले जैसी ही किसी क्षेत्र में पहुंचते हैं, बूढ़े हो या बच्चे, भीड़ लग जाती है।
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
FROM WEB
FROM NAVBHARAT TIMES
More From NBT
वाराणसी: स्कूली बस में मासूम छात्रा से छेड़खानी, ड्राइवर सहित तीन गिरफ्तार
स्कूल बस के ड्राइवर,कंडक्टर द्वारा छेड़खानी किए जाने की घटना मासूम छात्रा द्वारा परिजनों को बताए जाने के बाद इसकी शिकायत शनिवार को पुलिस से की गई। भेलूपुर पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए बस ड्राइवर आशू पटेल के साथ राजन वर्मा व संजय बिंद को गिरफ्तार कर लिया है।
वाराणसी के महमूरगंज इलाके में स्थित डॉलिम्स सनबीम स्कूल में एलकेजी में पढ़ने वाली पांच वर्षीय मासूम छात्रा के साथ स्कूल बस में छेड़खानी की घटना हुई है।
स्कूल बस के ड्राइवर,कंडक्टर द्वारा छेड़खानी किए जाने की घटना मासूम छात्रा द्वारा परिजनों को बताए जाने के बाद इसकी शिकायत शनिवार को पुलिस से की गई। भेलूपुर पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए बस ड्राइवर आशू पटेल के साथ राजन वर्मा व संजय बिंद को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभिभावक की शिकायत पर छेड़खानी के मामले में स्कूल के वाहन चालक और खलासी समेत तीन पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है मासूम छात्रा के साथ बस चालक के साथ बाकी अभियुक्त पिछले कुछ दिनों से छेड़खानी कर रहे थे। उधर स्कूल के निदेशक बाबा मधोक का कहना है कि वाहन चालक व खलासी को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया है।
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)