पत्नी से चल रहे विवाद में जीजा ने दो साला सहित तीन को मारा चाकू


12/07/2018

पत्नी से चल रहे विवाद में जीजा ने दो साला सहित तीन को मारा चाकू

Dainik Bhaskar

Jul 12, 2018, 04:10 AM IST

Dhanbad News - धनबाद स्टेशन पार्किंग के फव्वारा के पास बुधवार को जीजा ने अपने दो साला सहित उसके एक दोस्त को चाकू मार कर गंभीर रूप...

धनबाद स्टेशन पार्किंग के फव्वारा के पास बुधवार को जीजा ने अपने दो साला सहित उसके एक दोस्त को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हमला करने वाले संतोष कुमार की शादी साल 2004 में यादवपुर के रूपा के साथ हुई थी। प|ी के साथ चल रहे विवाद को लेकर वह ससुराल पक्ष से नाराज था। स्टेशन पार्किंग स्थल पर संतोष और साला सन्नी और आनंद के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद जीजा संतोष ने चाकू निकाल लिया और ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा। चाकूबाजी से मौके पर अफरातफरी मच गई। बीच-बचाव करने आया साला का दोस्त समर सिंह भी चाकू लगने से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। जीजा ने पुलिस को चाकू का भय दिखा कर भागने की कोशिश की, पर वह विफल रहा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तीनों घायलों को रेल पुलिस इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा है। वहीं, आरोपी जीजा संतोष कुमार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपी धड़ाया।

धनबाद स्टेशन रोड में चाकूबाजी में घायल पीएमसीएच में इलाजरत।

प|ी से विवाद का साला पर निकाला गुस्सा

देवघर अंबेडकर नगर का रहने वाला संतोष कुमार का प|ी के साथ विवाद चल रहा है। जिसको लेकर धनबाद कोर्ट में मामला चल रहा है। बुधवार को संतोष डेट पर कोर्ट आया था। इसके बाद वह अपने ससुराल यादवपुर भी गया। लेकिन प|ी के घर न जाकर वह अपने बच्चों से गांव में मिला। इसके बाद देवघर जाने के लिए वापस स्टेशन आ गया। वहीं, पीछे से उसका दो साला सन्नी व आनंद तथा उनका दोस्त समर भी पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक तीनों जीजा को अपने साथ यादवपुर ले जाना चाह रहे थे। इस बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि संतोष ने चाकू निकाल लिया और दोनों साला और उसके दोस्त को दौड़ा कर मारने लगा।
Measure
Measure